दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में झूमे फैंस, लेकिन अरेंजमेंट्स को लेकर गुस्साए लोग

KNEWS DESK – दिल्ली में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट उनके फैंस के लिए एक उत्साहपूर्ण इवेंट साबित हुआ, लेकिन इवेंट की व्यवस्थाओं को लेकर कई फैंस निराश भी हुए। 26 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस कॉन्सर्ट में व्यवस्थाओं की खामियों को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त की।
Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में दिखा देशभक्ति का रंग, जमकर झूमे फैंस, आज भी  मचेगी धूम the color of patriotism was seen in diljit dosanjh concert fans  danced a lot it will

भीड़भाड़ और अव्यवस्थाओं का माहौल

इस कॉन्सर्ट में भीड़भाड़ और अव्यवस्था का माहौल बना रहा। गोल्ड पिट टिकट्स के लिए 15,000 रुपये तक खर्च करने वाले फैंस ने इंतजामों पर नाराजगी जताई। एक फैन ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें गेट खुलने के लिए शाम 5:30 बजे से इंतजार करना पड़ा और कॉन्सर्ट रात 8 बजे तक शुरू नहीं हुआ। उन्होंने इस बात पर भी अफसोस जताया कि कॉन्सर्ट के शुरू होने से पहले ही केवल विज्ञापन दिखाए जा रहे थे और कोई ओपनिंग एक्ट नहीं था।

एक लड़की की बिगड़ी हालत, स्टाफ ने नहीं की मदद

इस कॉन्सर्ट में भाग लेने वाले एक फैन ने बताया कि भीड़भाड़ और खराब अरेंजमेंट्स की वजह से एक लड़की बेहोश हो गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि स्टाफ की तरफ से उस लड़की की मदद के लिए कोई नहीं आया, जिससे लड़की की हालत गंभीर हो गई और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। इस घटना ने आयोजकों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दिलजीत का परफॉर्मेंस शानदार, लेकिन अरेंजमेंट्स ने किया निराश

हालांकि दिलजीत दोसांझ के परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई, लेकिन खराब व्यवस्थाओं ने फैंस को निराश किया। एक फैन ने कहा, “दिलजीत का परफॉर्मेंस बेमिसाल था, लेकिन अरेंजमेंट्स की वजह से हमें वह अनुभव नहीं मिल पाया जिसके लिए हमने इतना पैसा खर्च किया था।” कई फैंस का मानना था कि इस कॉन्सर्ट की व्यवस्था और बेहतर हो सकती थी।

10 शहरों में होंगे कॉन्सर्ट

दिल्ली में हुए इस इवेंट के साथ दिलजीत दोसांझ के 10 शहरों के कॉन्सर्ट टूर की शुरुआत हुई है। इस टूर में हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता और गुवाहाटी जैसे शहर शामिल हैं। आखिरी कॉन्सर्ट 29 दिसंबर को गुवाहाटी में होगा। फैंस को उम्मीद है कि आगे के शहरों में होने वाले कॉन्सर्ट्स में व्यवस्थाएं बेहतर होंगी ताकि दिलजीत का परफॉर्मेंस बिना किसी परेशानी के आनंद लिया जा सके।

About Post Author