KNEWS DESK – सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 11 अक्टूबर को 83वां जन्मदिन मनाया गया और इस मौके पर उनके फैंस ने आधी रात को ही मुंबई स्थित उनके घर ‘जलसा’ के बाहर जश्न का माहौल बना दिया। सोशल मीडिया पर फैंस के जश्न की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं।
फैंस ने किया खास अंदाज
इस साल कुछ फैंस ने अपने अंदाज से सबका ध्यान खींचा। एक फैन ने अमिताभ के लुक को कॉपी किया और हाथ में भारत का नक्शा लेकर पहुंचा, जिसमें अमिताभ के पोस्टर और उनके हिट किरदारों की तस्वीरें लगी थीं। वहीं दूसरा फैन ‘कुली’ के अवतार में दिखाई दिया और सिर पर सूटकेस रखा था।
फैंस अमिताभ के हिट गानों पर डांस करते और ‘हैप्पी बर्थडे’ कहते हुए नजर आए। मुंबई की सड़कों पर पूरे रास्ते में अमिताभ के पोस्टर लगाए गए थे, जिससे जन्मदिन का माहौल और भी खास बन गया।
हर साल फैंस का खास अंदाज
अमिताभ के बर्थडे पर हर साल फैंस का भारी हुजूम आधी रात को उनके घर पहुंच जाता है। वे अमिताभ के लुक और डायलॉग बोलने का अंदाज भी कॉपी करते हैं। अमिताभ बच्चन भी फैंस को निराश नहीं करते और अक्सर आधी रात को ही उनसे मिलने जलसा पहुँच जाते हैं।
कुछ फैंस अमिताभ के लिए हर साल हवन और पूजा करते हैं, ताकि उन्हें हर बुरी बला से सुरक्षा मिले। कुछ लोग उनके लिए व्रत भी रखते हैं। 1980 के दशक में जब ‘कुली’ के सेट पर अमिताभ का एक्सीडेंट हुआ था और उनकी जान खतरे में पड़ी थी, तब देशभर में उनके लिए हवन और पूजा की गई थी।
अमिताभ का करियर और अदम्य जोश
अमिताभ बच्चन ने 27 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा। आज 83 साल की उम्र में भी उनका जोश और जुनून देखने लायक है। अपने करियर में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे, कभी कंगाल हुए, कभी जीवन के संकट से गुजरे, लेकिन हर बार दोगुनी ताकत के साथ वापसी की और आज भी एक्टिंग में सक्रिय हैं।