KNEWS DESK – सोशल मीडिया सेंसेशन और ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के फिनाले में पहुंच चुके फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैसू ने हाल ही में फराह खान के साथ एक पॉडकास्ट में खुलकर बातचीत की। इस दौरान फराह खान ने उनसे सीधे सवाल किया – “बिग बॉस कब कर रहे हो?” इस सवाल पर फैसू ने दिल की वो बात कह दी, जो अब तक उन्होंने शायद ही कहीं कही हो।
फैजल का सबसे बड़ा डर क्या है?
जब फराह खान ने पूछा कि वो ‘बिग बॉस’ में कब नजर आएंगे, तो फैजल ने मुस्कुराते हुए कहा, मैम, आप बताइए, मुझे जाना चाहिए क्या?” इस पर फराह ने तुरंत कहा, बिल्कुल! क्योंकि असली फैसू कौन है, ये लोगों को जानना चाहिए। तू दिल वाला बंदा है और तेरी अच्छी साइड ऑडियंस को दिखनी चाहिए।
बातचीत में फैजल शेख ने खुलासा किया कि उन्हें ‘बिग बॉस’ में जाने से डर लगता है क्योंकि वो बहुत ज्यादा चिल्लाने वाले इंसान नहीं हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैं शो में ज्यादा कुछ कर ही नहीं पाऊंगा, क्योंकि मेरी नेचर ही अलग है। मैं शांत रहता हूं। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने पिछले रियलिटी शोज का भी जिक्र किया, जिनमें वो फिनाले तक पहुंचे लेकिन जीत नहीं पाए। फैसू बोले,मैंने दो रियलिटी शोज किए हैं, दोनों में फिनाले तक गया लेकिन जीता नहीं। अब डर लगता है कि कहीं इस बार भी वैसा ही ना हो जाए।
फराह खान ने दी मोटिवेशनल सलाह
फैसल की बातों को सुनते ही फराह खान ने उन्हें पॉजिटिव सोचने की सलाह दी। उन्होंने कहा,जो तू यूनिवर्स में डालेगा, तेरे साथ वैसा ही होगा। इसलिए पॉजिटिव और अच्छा सोच। फराह का कहना था कि फैजल की इमेज और असली पर्सनैलिटी लोगों को देखनी चाहिए, और इसके लिए ‘बिग बॉस’ से बेहतर कोई प्लेटफॉर्म नहीं हो सकता।
इस वक्त फैजल शेख ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के फिनाले में पहुंचे हुए हैं और टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में शुमार हैं। उनके साथ तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली और राजीव अदातिया शो की ट्रॉफी के लिए मुकाबला कर रहे हैं। शो में फराह खान और फैजल शेख के बीच की दोस्ती और बॉन्डिंग को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।