‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक से छाया फहीम अब्दुल्ला की आवाज का जादू, इंडिया का बना नंबर 1 सॉन्ग

KNEWS DESK – अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ इस वक्त हर तरफ चर्चा में है—चाहे वो थिएटर्स के बाहर फैंस की भीड़ हो या सोशल मीडिया पर मचता ट्रेंडिंग तूफान। खासकर इस फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘सैयारा’ तो जैसे लोगों की जुबान पर बस गया है। यूट्यूब पर इसे अब तक 79 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और यह इंडिया में नंबर 1 ट्रेंडिंग सॉन्ग बन गया है।

कौन हैं ‘सैयारा’ गाने की आवाज फहीम अब्दुल्ला?

27 वर्षीय फहीम अब्दुल्ला का नाम अब हर संगीतप्रेमी की जुबान पर है। कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले फहीम ने इस गाने से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म निर्देशक मोहित सूरी की इस रूमानी फिल्म के टाइटल ट्रैक के लिए उन्हें चुना गया और उन्होंने अपने दिल छू लेने वाले सुरों से इस गाने को खास बना दिया।

‘सैयारा’ की मेकिंग

गाने की सफलता के पीछे एक दिलचस्प कहानी है। गीतकार और संगीतकार अर्सलान निजामी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने बचपन से ही म्यूजिक को जीया है। वह और फहीम सिर्फ 14 दिन का बजट लेकर मुंबई आए थे। 13वें दिन किस्मत ने करवट ली और उनकी मुलाकात तनिष्क बागची से हो गई। वहीं से ‘सैयारा’ की धुन और सफर शुरू हुआ। गाने को लिखा और कंपोज किया अर्सलान निजामी ने, जबकि इसके म्यूजिक अरेंजमेंट में तनिष्क बागची ने मदद की।

‘सैयारा’ की दीवानगी सिर्फ ऑनलाइन तक सीमित नहीं है। थिएटर से सामने आए वीडियो में देखा गया कि दर्शक गाने के दौरान झूम रहे हैं, सीटियां बजा रहे हैं, और कुछ तो भावुक भी हो गए।

फहीम अब्दुल्ला के अन्य हिट गाने

हालांकि ‘सैयारा’ से फहीम अब्दुल्ला को मेनस्ट्रीम बॉलीवुड में पहचान मिली, लेकिन इससे पहले भी वह कई शानदार गानों को आवाज दे चुके हैं। उनके लोकप्रिय गानों में ‘इश्क’, ‘झेलम’ ‘सजदे’,‘ऐ याद’, ‘ख्वाब’ और ‘कश्मीर’ शामिल हैं| इन गानों में उनकी भावपूर्ण आवाज ने संगीत प्रेमियों को खूब प्रभावित किया है।