सैफ अली खान पर हमले के बाद सामने आई इंसानियत की मिसाल, ऑटो ड्राइवर ने बचाई जान

KNEWS DESK, एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले का मामला हाल ही में सुर्खियों में है। 16 जनवरी को एक शख्स चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा और उन पर हमला कर दिया। इस हमले के बाद एक और घटनाक्रम ने इंसानियत की खूबसूरत तस्वीर पेश की। एक ऑटो रिक्शा चालक ने खून से सने सैफ अली खान को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, बिना यह जाने कि वह कोई मशहूर एक्टर हैं। इस नेक काम के लिए ऑटो चालक ने सैफ से किराया भी नहीं लिया।

ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा की इस बहादुरी को सराहते हुए मुंबई के सोशल वर्कर फैजान अंसारी ने उन्हें 11,000 रुपये का इनाम दिया। फैजान ने इस कदम से भजन सिंह के जज्बे की सराहना की। वहीं, फैजान अंसारी अब खुद सुर्खियों में हैं और उनके इस पहल को भी बहुत सराहा जा रहा है।

फैजान अंसारी कौन हैं?
फैजान अंसारी एक सोशल वर्कर हैं और उनका फिल्मी दुनिया से भी ताल्लुक है। वह अमेजन टीवी के शो ‘डेटबाजी’ में नजर आ चुके हैं और बॉलीवुड मैगजीन ‘फैशनिस्टा’ के लिए भी काम कर चुके हैं। 27 वर्षीय फैजान अंसारी बॉलीवुड की पेज 3 पार्टियों में भी अक्सर दिखाई देते हैं। इसके अलावा, उन्हें मुंबई में डॉ. अब्दुल कलाम पुरस्कार और दुबई अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

फैजान अंसारी ने भजन सिंह राणा के इस नेक काम को सराहा और सोशल मीडिया पर उनके साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मुंबई हीरो ऑटो ड्राइवर भाईजान सिंह सर।”

सैफ अली खान पर हमला
सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके बांद्रा स्थित घर में हमला हुआ था। आरोपी ने चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया। सैफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। हाल ही में आरोपी से क्राइम सीन भी रीक्रिएट कराया गया।

भजन सिंह राणा की बहादुरी
ऑटो चालक भजन सिंह राणा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह रात के समय ऑटो चला रहे थे, जब एक महिला ने उन्हें सैफ को अस्पताल ले जाने के लिए बुलाया। उन्होंने बताया कि सैफ के कपड़े खून से सने हुए थे, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि वह कोई मशहूर एक्टर हैं। सैफ के साथ उनके बेटे तैमूर और जेह भी थे, और भजन सिंह ने उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने इस दौरान सैफ से किराया भी नहीं लिया।

सैफ अली खान पर हुए इस हमले के बाद एक बार फिर यह साबित हुआ कि इंसानियत और मदद की भावना कहीं भी, किसी से भी मिल सकती है।

 

About Post Author