तलाक के बाद ए आर रहमान के अफेयर की उड़ीं खबरें तो भड़कीं एक्स वाइफ सायरा बानो, कहा – ‘बदनाम ना करें’

KNEWS DESK –  मशहूर संगीतकार ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अलग होने का फैसला किया है। इस खबर ने उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को हैरान कर दिया। हालांकि, दोनों ने अपने बयान और प्रतिक्रिया के जरिए यह साफ कर दिया कि उनका अलगाव आपसी सहमति और सम्मान पर आधारित है।

सायरा बानो का बयान

अलगाव के बाद, सायरा बानो ने एक वॉयस नोट के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। अपनी वकील वंदना शाह के माध्यम से शेयर किए गए इस नोट में सायरा ने कहा “मैं पिछले कुछ महीनों से शारीरिक रूप से अस्वस्थ हूं, और इसी कारण मैंने एआर रहमान से अलग होने का फैसला किया। लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि रहमान दुनिया के सबसे अच्छे इंसानों में से एक हैं।”

सायरा ने यह भी कहा कि रहमान पर झूठे आरोप लगाना बंद करें। उन्होंने सोशल मीडिया और तमिल मीडिया से अनुरोध किया कि उनके अलगाव को गलत तरीके से न पेश करें। उन्होंने रहमान को एक “कीमती रत्न” बताया और कहा कि वह उन्हें प्यार और सम्मान करती हैं।

झूठी खबरों पर कार्रवाई की चेतावनी

ए आर रहमान ने भी इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए झूठी अफवाहों पर सख्त रुख अपनाया। उनकी लीगल टीम ने बयान जारी कर कहा कि सोशल मीडिया पर रहमान के खिलाफ फैलाई जा रही झूठी खबरों को 24 घंटे में हटाया जाए, वरना कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिश्ते में प्यार और समझ का उदाहरण

सायरा ने यह भी कहा कि वह चेन्नई में अपने परिवार के पास लौटेंगी, लेकिन फिलहाल मुंबई में अपना इलाज करवा रही हैं। उन्होंने साफ किया कि वह अपने फैसले से किसी को भी परेशान नहीं करना चाहतीं, न ही रहमान और न ही उनके बच्चों को।
“मैं चाहती हूं कि लोग हमारे फैसले का सम्मान करें। रहमान ने हमेशा मेरी और बच्चों की भलाई के लिए सोचा है, और मैं उनके इस प्यार और सम्मान के लिए आभारी हूं।”

ए आर रहमान और सायरा बानो का रिश्ता

ए आर रहमान और सायरा बानो ने 1995 में शादी की थी। दोनों के तीन बच्चे हैं: खतीजा, रहीमा, और अमीन। रहमान और सायरा का रिश्ता हमेशा से फिल्म इंडस्ट्री में आदर्श के रूप में देखा गया है।

About Post Author