KNEWS DESK- हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था इस मौके पर एक्ट्रेस ने मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए थे| जबकि अब कंगना रनौत ने अपने शादी के प्लान का खुलासा किया है| कंगना रनौत ने बताया कि वे भी अब शादी करना चाहती हैं और अपना खुद का परिवार चाहती हैं|
बॉलीवुड एक्ट्रेस से बीजेपी की सांसद के रुप में भी हैं| हाल ही में उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीता था| अब कंगना अब एक साथ दो-दो जिम्मेदारी निभा रही हैं|
कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी ये फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे काफी पसंद किया गया। इस बीच कंगना राज शमनी के पॉडकास्ट में पहुंची जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई सारी बातें की। कंगना ने बातों ही बातों में यह भी बताया कि वे भी अब शादी करना चाहती हैं और अपना खुद का परिवार चाहती हैं|
क्वीन कंगना रनौत ने राज शमनी से बातचीत में बढ़ती उम्र में शादी करने को लेकर अपनी राय रखी। जब उनसे पूछा गया कि क्या शादी करना जरूरी है तो कंगना ने कहा, ‘ये कंट्रोवर्शियल लगता है। मुझे लगता है कि एक पार्टनर होना चाहिए क्योंकि साथी न हो तो रहना मुश्किल होने लगता है। साथी के बिना रहना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है। ये अलग बात है कि आपको एक सही साथ ढूंढना जरूरी है। अगर वो आपके पास है तो मुश्किल वक्त में आपके पास कोई अपना तो जरूर होता है। इसके लिए कोई उम्र की सीमा नहीं होती।
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘मुझे लगता है कि आप जैसे जैसे उम्र में आगे बढ़ते हैं, आपका आपके साथी के साथ तालमेल बैठना मुश्किल होता जाता है। वहीं अगर कम उम्र में शादी हो जाए तो ये उतना मुश्किल नहीं होता। यही वजह है कि गांव देहात में लोग आज भी कम उम्र में शादी करने में विश्वास रखते हैं क्योंकि उस उम्र में जुनून होता है जो आगे बढ़ने की दिशा देता है।
कंगना रनौत से जब पूछा गया कि वो शादी कब करना चाहती हैं? करना भी चाहती हैं या नहीं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘हां, क्यों नहीं.. मैं भी शादी करना चाहती हूं और अपना खुद का परिवार चाहती हूं। वहीं लाइफ पार्टनर ढूंढने की बात पर कंगना ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि सही इंसान की तलाश नहीं करनी चाहिए। खोजने निकलेंगे तो खराब चीजें हाथ लग सकती हैं। तलाश नहीं करना ही तलाश करने का सबसे अच्छा तरीका है।
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है| इसमें कंगना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी| बता दें कि कंगना ने ही इस फिल्म का डायरेक्शन भी किया है|