KNEWS DESK – दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। ईशा का नाम हाल ही में उनके तलाक की वजह से चर्चा में रहा था। वहीं अब उनके पूर्व पति भरत तख्तानी एक बार फिर लाइमलाइट में हैं और वजह है उनका नया रिलेशन।
मिस्ट्री गर्ल के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर
भरत तख्तानी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मेघना लखानी नाम की एक मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को गले लगाए और आंखों में खोए हुए नज़र आ रहे हैं। भरत ने कैप्शन में लिखा – “परिवार में आपका स्वागत है, यह ऑफिशियल है।” मेघना ने भी इस तस्वीर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर रीशेयर किया और इसके साथ एक और फोटो पोस्ट की, जिसमें वह भरत के साथ पोज़ देती दिखीं।

ईशा-भरत का तलाक
भरत और ईशा ने साल 2012 में शादी की थी और दोनों की शादीशुदा जिंदगी लगभग 11 साल तक चली। लेकिन 2024 में दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया। ईशा और भरत की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं। तलाक का ऐलान करते हुए कपल ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा था कि बच्चों का भला और उनका भविष्य ही उनकी प्राथमिकता रहेगा।
ईशा और भरत के तलाक के बाद खबरें आई थीं कि उनके पिता धर्मेंद्र इस फैसले से खुश नहीं थे और चाहते थे कि बेटी अपने पति के साथ रिश्ते को एक और मौका दें। वहीं तलाक के दौरान ऐसी भी चर्चाएं रहीं कि भरत किसी और महिला के साथ रिलेशन में हैं। हालांकि तब इन बातों की कोई पुष्टि नहीं हो पाई थी।
अब नए रिश्ते के साथ आगे बढ़े भरत
सोशल मीडिया पोस्ट से साफ है कि भरत ने अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ते हुए मेघना लखानी के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। अब देखना होगा कि फैन्स और ईशा-भरत के करीबियों की इस नए रिश्ते पर क्या प्रतिक्रिया आती है।