ईशा देओल को राखी पर सौतेले भाइयों से मिलते थे खास तोहफे, शगुन की वजह से नहीं कर पाती थीं खर्च

KNEWS DESK – बॉलीवुड की दुनिया में पारिवारिक रिश्तों की गर्माहट और प्यार की कहानियां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। ऐसी ही एक दिलचस्प कहानी ईशा देओल, सनी देओल और बॉबी देओल के बीच के रिश्ते की भी है। ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी में तीनों की नजदीकियां देखकर यह साफ हो गया कि इनका रिश्ता काफी गहरा और प्यारा है। हाल ही में ईशा ने सोशल मीडिया पर सनी और बॉबी को रक्षा बंधन की बधाई देते हुए अपने भावनात्मक जुड़ाव का इज़हार किया।

Raksha Bandhan 2024: बचपन में सौतेले भाई बॉबी देओल और सनी देओल से रक्षाबंधन  पर एशा को मिलता था खास तोहफा - Raksha Bandhan 2024 Esha Deol get special  gifts on Rakshabandhan

राखी के तोहफों के राज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ईशा देओल के एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने अपने भाइयों सनी और बॉबी देओल से मिलने वाले राखी के तोहफों के बारे में खुलकर बात की। ईशा ने एक इंटरव्यू में बताया कि रक्षा बंधन उनके लिए एक बेहद खास त्योहार रहा है। हर साल सनी और बॉबी उन्हें राखी पर उपहार स्वरूप अच्छी-खासी रकम देते थे। ईशा ने बताया, “हां, आमतौर पर ये एक खूबसूरत परंपरा है जिसे हम लोग फॉलो करते हैं। हमें इसका इंतजार रहता है। मैं अपने पिता को भी राखी बांधती थी, जो बहुत प्यारी बात थी। इसलिए उनसे और भाइयों से मुझे अच्छी रकम मिलती थी। मुझे भाइयों ने 500 से 5000 रुपये तक मिलते थे।”

शगुन का महत्व

ईशा ने आगे बताया कि राखी पर मिलने वाली यह रकम कभी एक लाख रुपये से ऊपर नहीं जाती थी। हालांकि, इस पैसे का वह इस्तेमाल नहीं करती थीं, क्योंकि इसे वह शगुन मानती थीं। “ये कभी भी एक लाख से ऊपर नहीं जाता था। उस पैसे को कभी खर्च नहीं करती क्यों ये शगुन होता था|

वर्कफ्रंट 

वर्कफ्रंट की बात करें तो ईशा देओल ने 2021 में ‘एक दुआ’ फिल्म से बॉलीवुड में वापसी की थी। इस फिल्म के जरिए उन्होंने अपने अभिनय का जलवा फिर से बिखेरा। फिलहाल, ईशा अपनी दो बेटियों के साथ अकेले जीवन बिता रही हैं। उनके पति भरत तख्तानी से तलाक हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी जिंदगी को मजबूती से जी रही हैं।

ईशा देओल का यह खुलासा उनकी और उनके भाइयों के बीच के गहरे और प्यारे रिश्ते को दर्शाता है, जो आज भी कायम है। इस तरह के किस्से बॉलीवुड की रंगीन दुनिया के पीछे छिपे सच्चे रिश्तों की मिठास को उजागर करते हैं|

यह भी पढ़ें – बांदा में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार, बहनों ने एक-दूसरे को कजली देकर दी शुभकामनाएं

About Post Author