KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने न्यू ईयर 2026 के मौके पर अपने दिवंगत पिता और दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र को याद करते हुए एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर की है। ईशा की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इसे दिल से पसंद कर रहे हैं। खास बात यह रही कि इस पोस्ट पर उनके भाई बॉबी देओल का रिएक्शन भी देखने को मिला, जिसने इसे और भी खास बना दिया।
ईशा देओल ने शेयर कीं खास तस्वीरें
ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में वह आसमान की ओर इशारा करती नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में चांद भी साफ दिखाई दे रहा है। एक फोटो पर ईशा ने लिखा, “Love you papa”, जिसने फैंस को भावुक कर दिया। वहीं पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “खुश, धन्य और मजबूत रहो। आप सभी को बहुत-बहुत प्यार।”
ब्लैक आउटफिट में दिखीं ईशा, सिर पर न्यू ईयर क्राउन
तस्वीरों में ईशा ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। उन्होंने सिर पर ‘Happy New Year’ लिखा हुआ एक क्राउन भी पहना हुआ है। उनका यह सिंपल लेकिन इमोशनल अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
https://www.instagram.com/p/DS8X-3zk6ki/
जैसे ही ईशा ने यह पोस्ट शेयर की, उनके भाई और धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी के जरिए अपना प्यार जाहिर किया। बॉबी का यह रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है।
न्यू ईयर पर रिलीज हुई धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’
गौरतलब है कि न्यू ईयर 2026 के दिन यानी 1 जनवरी को धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था और रिलीज के बाद इसे सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में धर्मेंद्र के साथ अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया और जयदीप अहलावत अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
2025 में बॉलीवुड ने खोया अपना दिग्गज सितारा
बता दें कि साल 2025 में बॉलीवुड ने धर्मेंद्र जैसे महान सुपरस्टार को खो दिया। 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में उनके निधन की खबर सामने आई थी, जिसके बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। न्यू ईयर पर ईशा देओल की यह पोस्ट उनके पिता के लिए एक भावुक श्रद्धांजलि के रूप में देखी जा रही है।