इमरान हाशमी की ‘आवारापन 2’ के सेट से तस्वीर हुई लीक, मेकर्स ने उठाया सख्त कदम

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आवारापन 2’ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म साल 2007 में आई कल्ट क्लासिक ‘आवारापन’ का सीक्वल है, जिसमें इमरान हाशमी अपने किरदार शिवम पंडित के रूप में वापसी कर रहे हैं। फिल्म में उनके अपोजिट दिशा पाटनी नजर आएंगी, जबकि शबाना आजमी के विलेन के रोल की उम्मीद जताई जा रही है।

शूटिंग के दौरान इमरान घायल, फिर भी जारी रखा काम

हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी घायल हो गए थे, जिसकी सर्जरी भी हुई। बावजूद इसके उन्होंने शूटिंग रोकने से इंकार कर दिया और अपने दृश्यों को पूरा किया। लेकिन अब उनकी इस फिल्म से जुड़े सबसे बड़े चर्चित मोमेंट में से एक है—इमरान हाशमी का लुक लीक होना।

लीक हुए लुक ने बढ़ाई चिंता

‘आवारापन 2’ की शूटिंग से इमरान हाशमी की तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इन लीक हुए विजुअल्स में उनका बदला हुआ लुक नजर आया, जिससे प्रोडक्शन टीम में चिंता की लहर दौड़ गई। मेकर्स पहले खुद तय समय पर उनका फर्स्ट लुक जारी करना चाहते थे, लेकिन यह जल्दी ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मेकर्स ने लिया सख्त कदम

लीक के बाद फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने सेट पर सिक्योरिटी बढ़ा दी है। राजस्थान के सांभर और आसपास की लोकेशन पर सभी गैर-जरूरी एक्सेस को रोक दिया गया है। इसके अलावा, सेट पर फोन ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है और लोकेशन के आसपास की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने टेरेस सीक्वेंस के कई वीडियो लीक कर दिए थे। इस वजह से मेकर्स ने अब पूरी तरह से कंटेंट लीक रोकने के लिए सिक्योरिटी स्ट्रिक्ट कर दी है।

साल 2007 की फिल्म का सीक्वल

‘आवारापन 2’ इमरान हाशमी के करियर की बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। पहली फिल्म में उनके किरदार शिवम पंडित ने दर्शकों का दिल जीता था और अब फैंस यह जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि उनका लीक हुआ लुक और नया सीक्वल क्या धमाल मचाएगा।

शूटिंग का शेड्यूल

सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग लगभग एक हफ्ते में पूरी करने की योजना है। मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म का फर्स्ट लुक और प्रमोशनल सामग्री पूरी तरह ऑफिशियल रिलीज से पहले लीक न हो।

इमरान हाशमी की वापसी और ‘आवारापन 2’ का यह लुक फैंस में अब तक की सबसे बड़ी चर्चा बन गया है, और सभी को इंतजार है कि फिल्म आखिरकार स्क्रीन पर कब और कैसे धमाका करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *