Emmy Awards 2024: अनिल कपूर की ‘द नाइट मैनेजर’ के हाथ से निकला एमी अवॉर्ड, जानें किसे मिला बेस्ट ड्रामा सीरीज का खिताब

KNEWS DESK – 25 नवंबर 2024 की रात न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ, जहां दुनियाभर के टेलीविजन शो और कलाकारों को सम्मानित किया गया। भारतीय वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ ने बेस्ट ड्रामा सीरीज की कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल कर इंटरनेशनल मंच पर अपनी पहचान बनाई। हालांकि, यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड फ्रेंच-अमेरिकन-जापानी सीरीज ‘ले गूट्स दे डियू’ (Les Gouttes de Dieu, जिसे इंग्लिश में ‘ड्रॉप्स ऑफ गॉड’ कहा जाता है) ने अपने नाम कर लिया।

‘द नाइट मैनेजर’: भारतीय टेलीविजन का गौरव

संदीप मोदी द्वारा निर्देशित ‘द नाइट मैनेजर’ एक हिंदी क्राइम थ्रिलर है, जो 2016 में आई ब्रिटिश सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ का रीमेक है। यह सीरीज जॉन ले कैरे की 1993 में प्रकाशित किताब पर आधारित है। इसमें अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, और शोभिता धुलिपाला जैसे बेहतरीन कलाकारों ने दमदार प्रदर्शन किया है।

https://x.com/iemmys/status/1861242207916736637

सीरीज की कहानी एक पूर्व सैनिक (आदित्य रॉय कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक खतरनाक हथियार डीलर (अनिल कपूर) को पकड़ने के लिए अंडरकवर ऑपरेशन का हिस्सा बनता है। ‘द नाइट मैनेजर’ को इसके उत्कृष्ट निर्देशन, बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी, और शानदार अभिनय के लिए सराहा गया है।

‘ले गूट्स दे डियू’: समीक्षकों का चहेता शो

इस साल का बेस्ट ड्रामा सीरीज अवॉर्ड ‘ले गूट्स दे डियू’ को मिला, जिसे Apple TV+ पर देखा जा सकता है। यह सीरीज मशहूर जापानी मंगा पर आधारित है और इसे फ्रांस, अमेरिका, और जापान के प्रोडक्शन हाउस ने मिलकर बनाया है। शो को रॉटन टोमेटो पर 100% रेटिंग के साथ समीक्षकों की जबरदस्त सराहना मिली।

‘ड्रॉप्स ऑफ गॉड’ शराब और रिश्तों की जटिलताओं पर आधारित है, और इसकी कहानी अपने यूनिक प्लॉट और इमोशनल गहराई के लिए दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर ‘द नाइट मैनेजर’ का जलवा

‘द नाइट मैनेजर’ की पूरी टीम न्यूयॉर्क में अवॉर्ड्स सेरेमनी का हिस्सा बनने पहुंची। इस दौरान आदित्य रॉय कपूर ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “नॉमिनेट होना ही हमारे लिए गर्व की बात है। अवॉर्ड जीतना अतिरिक्त खुशी होती, लेकिन यह नॉमिनेशन भी हमारी कड़ी मेहनत का प्रमाण है।”

उन्होंने यह भी कहा, “यह हमारी टीम के लिए एक खास पल है। हम यहां अपनी उपलब्धि को सेलिब्रेट करने आए हैं। इस तरह के नॉमिनेशन भारतीय टेलीविजन को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाते हैं।”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.