KNEWS DESK – सोशल मीडिया से लेकर एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुके बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव इस वक्त निराश हैं। उनकी टीम हरियाणवी हंटर्स को ECL 2025 (एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग) से बाहर कर दिया गया है। इस खबर से एल्विश के फैंस भी मायूस हैं, लेकिन उनके इमोशनल पोस्ट ने सभी का दिल जीत लिया है।
एल्विश यादव ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
एल्विश यादव ने इस खबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और अपनी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, प्रिय टीम, मैं हर एक सदस्य पर गर्व महसूस करता हूं। हमने मिलकर कड़ी मेहनत की और एक-दूसरे का पूरा समर्थन किया। भले ही हमारा सफर यहीं खत्म हो गया हो, लेकिन हमने इस सीजन में बहुत कुछ सीखा। यह हार नहीं, बल्कि सीखने का एक मौका है। उन्होंने आगे लिखा कि टीम ने अपने खेल में सुधार किया, अपनी गलतियों से सीखा और मजबूत रिश्ते बनाए। एल्विश का कहना है कि यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ है, बल्कि आगे और भी मजबूत वापसी की तैयारी की जाएगी।
एल्विश यादव ने अपने पोस्ट के आखिर में अपने फैंस को भरोसा दिलाया कि यह अंत नहीं है। उन्होंने लिखा, यह सिर्फ एक झटका है, हम और मजबूत होकर लौटेंगे। अगले मौके का पूरा फायदा उठाएंगे और पहले से भी ज्यादा जुनून और एकता के साथ खेलेंगे। एल्विश के इस सकारात्मक रवैये की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। फैंस लगातार कमेंट कर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और टीम के अगले सीजन में धमाकेदार वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।
हरियाणवी हंटर्स का सफर
गौरतलब है कि हरियाणवी हंटर्स ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था और ECL के पहले सीजन का खिताब भी अपने नाम किया था। इस बार हालांकि, उनकी टीम आगे नहीं बढ़ सकी, लेकिन एल्विश की इस सोच ने साबित कर दिया कि असली खिलाड़ी वही होता है जो हार से सीखकर आगे बढ़े।
एल्विश यादव के मौजूदा प्रोजेक्ट्स
क्रिकेट के अलावा, एल्विश यादव अपने कई नए प्रोजेक्ट्स में भी बिजी हैं। फिलहाल, वह ‘लाफ्टर शेफ्स’ सीजन 2 में एक कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ रहे हैं और ‘रोडीज डबल क्रॉस’ में गेंग लीडर की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनी हुई है, जहां वह लगातार अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं।