एल्विश यादव ने यूट्यूबर्स पर साधा निशाना, मां पर टिप्पणी से भड़के, कानूनी कार्रवाई की दी धमकी

KNEWS DESK –  फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार मामला उनके गुस्से और कानूनी कार्रवाई की धमकी का है। एल्विश ने यूट्यूबर्स गौतमी कवले और अभ्युदय मोहन के चैनल स्ले पॉइंट पर डाले गए एक वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एल्विश का कहना है कि उन्हें वीडियो में खुद पर रोस्ट किए जाने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इस वीडियो में उनकी मां को शामिल करना न केवल गलत है, बल्कि अपमानजनक भी है।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में यूट्यूबर एल्विश यादव तलब, 23 जुलाई को ED ऑफिस में  पेश होने का आदेश - YouTuber Elvish Yadav summoned in money laundering  linked to snake venom case ED

क्या है पूरा विवाद?

हाल ही में स्ले पॉइंट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें एल्विश यादव को रोस्ट किया गया। इस वीडियो में उनकी मां पर की गई टिप्पणी ने एल्विश को बेहद आहत किया। एल्विश यादव ने इस मामले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा “मुझे रोस्ट से कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन रोस्ट के लिए मेरी मां का यूज किया गया है, यह कोई मजाक नहीं है।” उन्होंने आगे लिखा”बोलते रहते हो ना कि एल्विश भाई, आप कुछ करते क्यों नहीं हो। कानूनी कानूनी खिलाता हूं बच्चों को। अब तो कानून भी सीख लिया है।”

https://x.com/ElvishYadav/status/1867619806146687097

https://x.com/ElvishYadav/status/1867612842087817595

फैंस का समर्थन

एल्विश यादव के इस गुस्से ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया। उनके फैंस ने स्ले पॉइंट की आलोचना करते हुए कहा कि किसी भी तरह की ट्रोलिंग में व्यक्तिगत या पारिवारिक सदस्यों को घसीटना पूरी तरह गलत है। सोशल मीडिया पर #IStandWithElvish और #RespectMothers जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। फैंस ने एल्विश का समर्थन करते हुए स्ले पॉइंट को जमकर ट्रोल किया।

https://x.com/ElvishYadav/status/1867618353185173988

https://x.com/elvisharmy/status/1867613816936443997

स्ले पॉइंट ने हटाया विवादित हिस्सा

विवाद बढ़ने के बाद यूट्यूबर गौतमी कवले और अभ्युदय मोहन ने वीडियो से वह हिस्सा हटा दिया जिसमें एल्विश की मां पर टिप्पणी की गई थी। स्ले पॉइंट ने अपने चैनल पर एल्विश यादव के रिएक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा “ठीक है, हमने वह हिस्सा हटा दिया है।” हालांकि, यह कदम फैंस के गुस्से को शांत करने में पूरी तरह सफल नहीं हुआ।

एल्विश यादव का बढ़ता प्रभाव

बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद से एल्विश यादव की लोकप्रियता में भारी इजाफा हुआ है। वह यूट्यूब और सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स के साथ एक बड़े प्रभावशाली व्यक्ति बन चुके हैं। एल्विश का यह कदम उनके फैंस और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को एक संदेश देता है कि परिवार को किसी भी विवाद में घसीटना अस्वीकार्य है

About Post Author