KNEWS DESK – अभिनेता हर्षवर्धन राणे अपनी नई फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुके हैं। 21 अक्टूबर, 2025 को रिलीज हुई यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म हर्षवर्धन और सोनम बाजवा स्टारर है। फिल्म रिलीज के साथ ही हर्षवर्धन ने अपने फैन्स से इसे देखने और सपोर्ट करने की खास अपील की है।
“प्लीज टिकट ख़रीद लें” – हर्षवर्धन की दिल से अपील
हर्षवर्धन ने स्वीकार किया कि उनकी फिल्म को सिनेमाघरों में पर्याप्त स्क्रीन नहीं मिली हैं। इसके बावजूद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी वैन पर एक स्टिकर चिपकाते दिखाई दे रहे थे, जिस पर लिखा था: “प्लीज टिकट ख़रीद लें इस बार।” वीडियो में हर्षवर्धन ने पपराज़ी से बात करते हुए कहा, “प्लीज़ टिकट ख़रीद लें. इस बार, प्लीज़ 9 साल इंतजार मत करना, प्लीज़ टिकट ख़रीद लो।” अपने कैप्शन में उन्होंने दर्शकों से आगे कहा “कृपया कल टिकट खरीद लें. छोटी फिल्म, जीरो प्रमोशन, गैर-फ्रैंचाइजी, कम स्क्रीन… लेकिन अगर आप सपोर्ट करेंगे तो यह फिल्म सही दर्शक तक पहुँच पाएगी।”
https://www.instagram.com/p/DQBdgPNk3pY/
बॉक्स ऑफिस की चुनौती
‘एक दीवाने की दीवानियत’ का मुकाबला इसी सप्ताह आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर बड़े बजट की फिल्म ‘थम्मा’ से होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘थम्मा’ को मल्टीप्लेक्स में ज्यादा स्क्रीन और शो स्लॉट्स मिले हैं, जबकि हर्षवर्धन की फिल्म की मौजूदगी सीमित रही। आमतौर पर फिल्मों की एडवांस बुकिंग लगभग चार दिनों के लिए प्रति मल्टीप्लेक्स एक स्क्रीन से शुरू होती है, लेकिन कथित तौर पर पीवीआर और आईनॉक्स ने ‘थम्मा’ के पक्ष में अपवाद बनाया।
फैन्स का समर्थन जरूरी
हर्षवर्धन ने अपने वीडियो में दर्शकों से स्पष्ट कहा कि उनकी फिल्म छोटी है, बजट कम है और इसमें बड़ी प्रमोशन मशीनरी नहीं है। ऐसे में केवल दर्शकों के सपोर्ट से ही यह फिल्म अपनी सही पहचान बना पाएगी। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि इसी तरह की चुनौती उन्होंने पहले भी झेली थी और दर्शकों ने उन्हें उस समय भी प्यार और सपोर्ट दिया था।