Dunki Twitter Review: शाहरुख खान की डंकी रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छाई, लोगों ने फिल्म को बताया मास्टरपीस

KNEWS DESK –  शाहरुख खान की साल 2023 की तीसरी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ फाइनली सिनेमाघरों में आज यानि 21 दिसम्बर को रिलीज हो गई है| इस फैमिली कॉमेडी ड्राम का क्रेज भी रिलीज से पहले ही फैंस के सिर चढ़ गया था| वहीं अब जब ये सिनेमाघरों में पहुंच गई है तो इसे देखने के लिए थिएटर्स में भी ऑडियंस की खूब भीड़ नजर आ रही है| वहीं फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने अब सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू शेयर करना शुरू कर दिया है| आपको बताते हैं कि लोगों को कैसी लगी शाहरुख खान की ‘डंकी’

शाहरुख की डंकी का जलवा, रिलीज होने से पहले ही इस सिनेमाहॉल ने कमा लिए 493 करोड़ | Shahrukh khan's Dunki magic, this cinema hall earned Rs 493 crore even before its

फैन्स ने दिए शानदार रिव्यू 

पठान और फिर जवान के बाद अब शाहरुख़ खान ‘डंकी’ से भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं| फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसने लोगों का दिल छू लिया है| फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ की है और इसे हिंदी सिनेमा के इतिहास की शानदार फिल्म भी करार दिया है| एक यूजर ने  एक्स पर ‘डंकी’ को इमोशनल रोलर कोस्टर राइड कहा है| यूजर ने लिखा, “ फर्स्ट हाफ पूरा हो गया| डंकी एक इमोशनल रोलर कोस्टर है| आप एक ही समय में हंसते और रोते हैं| विक्की कौशल याद रखे जाएंगे और हां ‘हार्डी नमूना नहीं हैं’

यूजर ने फिल्म को बताया मास्टरपीस 

एक और यूजर ने राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन की खूब तारीफ की| उन्होंने लिखा, ” राजकुमार हिरानी की कहानी कहने की कुशलता, हिस्टोरिकल एक्यूरेसी के लिए डेडीकेशन के साथ, डंकी को एक टाइमलेस मास्टरपीस तक ले जाती है जो अब तक बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में अपनी जगह पक्की कर लेती है,शाहरुख खान की बेस्ट फिल्म|”

इनके अलावा भी तमाम यूजर्स ने फिल्म की जमकर तारीफ की है| एक यूजर ने इसे अब तक की सबसे अच्छी फिल्म बताया है|

स्टारकास्ट

‘डंकी’ में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है| इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है|

यह भी पढ़ें – Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन से की तलाक लेने की बात, एक्ट्रेस बोलीं- ‘मैं तुम्हारे साथ घर वापस नहीं..’

About Post Author