KNEWS DESK- शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी| ‘डंकी’ ने तीन दिनों में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया है| हालांकि फिल्म अपनी उम्मीदों पर खरी उतरती नहीं दिख रही है| दरअसल, ‘डंकी’ की रिलीज के अगले दिन ही प्रभास की ‘सालार’ रिलीज हो गई है, जिसके आगे शाहरुख खान की फिल्म फीकी पड़ती नजर आ रही है|
‘डंकी’ के कलेक्शन की बात करें तो जानकारी के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 29.2 करोड़ की ओपनिंग की थी| दूसरे दिन 20.5 करोड़ रुपए कमाए| वहीं अब तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसके मुताबिक फिल्म ने खबर लिखने तक 5.26 करोड़ रुपए की कमाई की है| इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर ‘डंकी’ का कुल कलेक्शन 54.96 करोड़ रुपए हो गया है|
एडवांस बुकिंग के हिसाब से अगर ‘सालार’ और ‘डंकी’ के शनिवार के कलेक्शन को कंपेयर किया जाए तो प्रभास की फिल्म का पलड़ा अब भी भारी दिख रहा है| जहां ‘डंकी’ ने शनिवार के लिए एडवांस बुकिंग में 10 करोड़ कमाए हैं तो वहीं ‘सालार’ ने 19.7 करोड़ कमा लिए हैं| ऐसे में देखा जा सकता है कि प्रभास की फिल्म के आगे ‘डंकी’ फीकी पड़ गई है|
डंकी को राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित किया गया है| फिल्म में शाहरुख खान के अलावा विक्की कौशल, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी भी अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं| जानकारी के अनुसार, यह फिल्म 85 करोड़ के बजट में बनाई गई है|