KNEWS DESK – टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी और मशहूर अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार इन दिनों अपने फिल्मी करियर और निजी ज़िंदगी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी हालिया रिलीज़ ‘एक चतुर नार’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन फिल्म में दिव्या की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई। दर्शक और क्रिटिक्स दोनों ने माना कि इस फिल्म में उनकी एक्टिंग में पहले से काफी निखार देखने को मिला।
“बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा है”
एक इंटरव्यू में दिव्या खोसला कुमार ने अपने करियर से जुड़े अनुभव और चुनौतियों पर बेबाकी से बात की। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड ऐसी जगह है जहां कई तरह के दबाव और मुश्किलें होती हैं। दिव्या ने कहा, “सबको पता है कि बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा हुआ है। आपको लगता है कि अगर आप इन लोगों से बचकर रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे, लेकिन ये आसान नहीं है। मैं कभी अपने काम के लिए अपनी आत्मा नहीं बेचूंगी। अच्छा काम मिलता है तो ठीक है, नहीं मिलता तो भी खुद पर भरोसा रखना चाहिए।”
https://www.instagram.com/p/DRZi5uXChRi/
उनके इस बयान से साफ है कि दिव्या इंडस्ट्री की राजनीति और गंदे खेल से दूरी बनाकर अपने काम पर ध्यान देना पसंद करती हैं।
तलाक की खबरों पर पहली बार बोलीं दिव्या
दिव्या और भूषण कुमार के रिश्ते में दरार की खबरें लंबे समय से मीडिया में छाई रहती हैं। लेकिन पहली बार दिव्या ने खुद इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “फिलहाल तो मेरा तलाक नहीं हो रहा है, लेकिन मीडिया जरूर मेरा तलाक करा देगी।”
उनका यह बयान स्पष्ट करता है कि दोनों के रिश्ते को लेकर फैल रही खबरें बेबुनियाद हैं। दिव्या और भूषण साल 2005 में शादी के बंधन में बंधे थे और दोनों एक बेटे के माता-पिता हैं।
करियर की शुरुआत और हालिया प्रोजेक्ट्स
दिव्या ने 2004 में ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ से अभिनय की शुरुआत की थी, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं। हाल में आई उनकी फिल्म ‘एक चतुर नार’ में उन्होंने नील नितिन मुकेश के साथ स्क्रीन शेयर की। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और परिवार के साथ देखने योग्य है।