KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर दिव्या खोसला इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन हाल ही में सेट पर एक हादसे के दौरान वह घायल हो गईं। अपनी चोट की जानकारी खुद दिव्या ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की, जिसके बाद से लोग उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
शूटिंग के दौरान हुआ हादसा
दिव्या खोसला अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, जब अचानक एक सीन के दौरान उनके पैर में गंभीर चोट लग गई। उन्होंने इस घटना की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उनके पैर पर पट्टी बंधी हुई नजर आ रही है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “शूटिंग के दौरान लगी चोट, लेकिन काम जारी रहेगा।”
फैंस ने जताई चिंता, दिव्या ने दिया जवाब
दिव्या के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस ने जमकर प्यार और सपोर्ट दिखाया। कई लोगों ने कमेंट कर उनकी जल्द रिकवरी की दुआ की। इस पर जवाब देते हुए दिव्या ने कहा, “आप सभी की दुआओं और प्यार के लिए धन्यवाद। जल्दी ही शूटिंग पर वापसी करूंगी।”
अपनी चोट के बावजूद दिव्या अपनी 2014 की सुपरहिट फिल्म ‘यारियां’ के दोबारा रिलीज होने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह फिल्म युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय रही थी, और अब इसे फिर से बड़े पर्दे पर लाया गया है। दिव्या ने बताया कि जब यह फिल्म पहली बार रिलीज हुई थी, तब इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था।
फैन ने 56 बार देखी थी फिल्म!
दिव्या ने एक पुरानी याद को साझा करते हुए बताया कि जब वह ‘सनम रे’ की शूटिंग के लिए लद्दाख में थीं, तब कुछ टूरिस्ट उनसे मिलने आए। उनमें से एक लड़की ने बताया कि उसने ‘यारियां’ को 56 बार देखा है। दिव्या इस बात को सुनकर बेहद हैरान हो गईं और यह अहसास हुआ कि उनकी फिल्म ने लोगों पर गहरा प्रभाव डाला है।
‘सावी’ में दमदार किरदार से जीता दिल
हाल ही में दिव्या फिल्म ‘सावी’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ हर्षवर्धन राणे और अनिल कपूर भी थे। यह फिल्म एक हाउसवाइफ की कहानी पर आधारित थी, जो इंग्लैंड की जेल में बंद अपने पति को बचाने के लिए संघर्ष करती है। इस फिल्म में दिव्या की परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब सराहा।