हिना खान और रोज़लिन खान के बीच बढ़ी तकरार, कहा – ‘झूठ आसानी से बिक गया’

KNEWS DESK – बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों हिना खान और रोज़लिन खान के बीच सोशल मीडिया पर जबरदस्त कोल्ड वॉर छिड़ा हुआ है। रोज़लिन खान लगातार हिना खान के कैंसर को लेकर सवाल उठा रही हैं और उन पर झूठ फैलाने का आरोप लगा रही हैं। पहले हिना ने इस पूरे विवाद को इग्नोर किया, लेकिन अब वो भी जवाब देने पर मजबूर हो गई हैं। हालांकि, यह मामला शांत होता नहीं दिख रहा, क्योंकि रोज़लिन ने एक बार फिर हिना पर तंज कसा है।

रोज़लिन खान का ताना

रोज़लिन खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं और कैप्शन में हिना खान पर बिना नाम लिए कटाक्ष किया। उन्होंने लिखा, खरगोश ने सोचा कि वह स्मार्ट है, लोग उसे पसंद करते हैं, वह जीत जाएगा। मगर कछुआ धीरे-धीरे अपनी मंज़िल तक पहुंच गया! झूठ आसानी से बिक गया, सच को खरीदने की औकात बहुत कम लोगों में थी। इतना ही नहीं, उन्होंने कैंसर जर्नी पर भी कटाक्ष करते हुए लिखा, कैंसर जर्नी में एडवेंचर? सॉरी, हम इंसान ऐसा नहीं कर सकते, ये सिर्फ गैर जैविक व्यक्ति ही कर सकता है!

रोज़लिन ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, कुछ लोग अपना असली रंग दिखाते हैं, चाहे बिग बॉस हो या बिग * हो!! ये नहीं सुधरेंगे। इस लाइन से यह साफ हो गया कि रोज़लिन ने कहीं न कहीं हिना खान की ओर इशारा किया है, क्योंकि हिना खान बिग बॉस 11 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं और शो के दौरान भी कई बार विवादों में रही थीं।

क्या हिना खान देंगी जवाब?

अब तक हिना खान ने इस पूरे विवाद पर संयम बनाए रखा था, लेकिन कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, मैं जितना जानती थी, उससे ज्यादा मजबूत हूं! हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन फैंस इसे रोज़लिन के आरोपों का जवाब मान रहे हैं। अब देखना होगा कि हिना इस बार भी चुप रहती हैं या फिर इस सोशल मीडिया वॉर में खुलकर जवाब देती हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.