KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। साल 2026 की शुरुआत नुपूर सेनन की शादी के साथ हुई, जिसमें बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए। नुपूर सेनन ने हाल ही में सिंगर स्टेबिन बेन से उदयपुर में रॉयल वेडिंग की।
शादी की सेलिब्रेशन से जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें दिशा पाटनी और पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह सिद्धू के बीच क्लोज बॉन्डिंग देखी गई। एक वीडियो में दिशा और तलविंदर हाथ में हाथ डाले नजर आ रहे हैं। दोनों पास‑पास खड़े हैं और बातें कर रहे हैं, जबकि उनके आसपास मौनी रॉय के पति भी मौजूद हैं। इस क्लोज बॉन्डिंग ने दोनों के बीच रिलेशनशिप की अफवाहों को हवा दे दी है। हालांकि, दिशा और तलविंदर दोनों की ओर से अब तक किसी तरह का ऑफिशियल रिएक्शन नहीं आया है।
https://www.instagram.com/reels/DTbEWDWEpkn/
तलविंदर सिंह सिद्धू पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने‑माने सिंगर हैं और उन्होंने कई हिट पंजाबी गाने दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के एक गाने को भी अपनी आवाज़ दी है। सोशल मीडिया पर तलविंदर की अच्छी‑खासी फैन फॉलोइंग है।
इसके पहले भी दिशा पाटनी अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। वह हाल ही में गोवा में एक मिस्ट्री मैन के साथ नजर आई थीं, जिसे लेकर अफवाहें थीं कि वह तलविंदर हो सकते हैं। उस समय भी दिशा ने किसी अफवाह पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था।