डायरेक्टर प्रियदर्शन ने ‘हेरा फेरी 3’ का किया ऐलान, फिर दिखेगी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी

KNEWS DESK – बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म ने भले ही 25 साल पहले अपनी शुरुआत की हो, लेकिन आज भी इसकी फैन फॉलोइंग उतनी ही मजबूत है। ‘हेरा फेरी’ के डायलॉग्स आज भी लोगों के बीच पॉपुलर हैं, और फिल्म के पात्रों के मजेदार अंदाज को लोग हमेशा याद रखते हैं। ऐसे में, फिल्म के तीसरे पार्ट की चर्चा लंबे समय से हो रही थी, और अब इसका संकेत भी मिल गया है।

अक्षय की 'हेरा-फेरी 3' के डायरेक्टर का नाम सुनकर 100 ग्राम खून बढ़ जाएगा - The Lallantop

अक्षय कुमार ने दिया प्रियदर्शन को जन्मदिन की बधाई

हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक और स्क्रीन राइटर प्रियदर्शन का जन्मदिन था। इस खास मौके पर अक्षय कुमार ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दीं। अक्षय ने प्रियदर्शन के साथ बिताए गए यादगार पलों को याद करते हुए एक खास पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, “हैप्पी बर्थडे प्रियन सर! कोई भी सेट जहां भूतों और अनपेड एक्स्ट्राज से घिरे हुए दिन बिताने से बेहतर क्या हो सकता है? आपके साथ काम करना हमेशा एक शानदार अनुभव रहा है।”

https://x.com/priyadarshandir/status/1884915105735053370?

प्रियदर्शन का खास ऐलान

अक्षय कुमार के बधाई संदेश के जवाब में प्रियदर्शन ने ट्वीट किया, “आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया अक्षय। बदले में मैं आपको एक गिफ्ट देना चाहता हूं, मैं ‘हेरा फेरी 3’ बनाना चाहता हूं, क्या आप तैयार हैं अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल?” इस ट्वीट के बाद फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई और अब सभी को इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के बारे में और जानकारी का इंतजार है।

About Post Author