KNEWS DESK – टीवी की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ की तबीयत इन दिनों लगातार बिगड़ती जा रही है। फिलहाल वह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने एक बार फिर व्लॉग के जरिए दीपिका की तबीयत को लेकर ताज़ा जानकारी दी है, जिससे उनके फैंस की चिंता और बढ़ गई है।
कुछ दिनों पहले शोएब ने खुलासा किया था कि दीपिका के लिवर में एक ट्यूमर पाया गया है, जिसका आकार टेनिस बॉल जितना बड़ा है। यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थी और फैंस उनकी सलामती की दुआ करने लगे थे।
तेज़ बुखार से बिगड़ी तबीयत
शोएब ने बताया कि दीपिका को पहले 103.9 डिग्री तेज़ बुखार हुआ, जिससे उनके शरीर में काफी दर्द हुआ। दवाइयों के बावजूद तबीयत में कोई खास सुधार नहीं हुआ और धीरे-धीरे यह बुखार फ्लू में तब्दील हो गया। हालांकि शोएब ने कहा कि दीपिका बहुत बहादुरी से इस मुश्किल घड़ी का सामना कर रही हैं।
मां से दूर है बेटा रुहान
शोएब ने अपने व्लॉग में यह भी साझा किया कि दीपिका फिलहाल अपने बेटे रुहान से दूर हैं। उन्होंने कहा, “रुहान अब धीरे-धीरे समझने लगा है कि मम्मी की तबीयत ठीक नहीं है। वो मम्मी को परेशान नहीं करता। भले ही शरारती है, लेकिन अब समझदारी दिखा रहा है।”
डॉक्टरों ने दीपिका के लिवर की स्थिति जानने के लिए PET स्कैन किया है और अब रिपोर्ट का इंतज़ार हो रहा है। शोएब ने बताया कि सर्जरी अगले हफ्ते की जाएगी, जिसमें लिवर में मौजूद ट्यूमर को हटाने की कोशिश की जाएगी।
https://www.youtube.com/watch?v=DRQoCFQOiXQ
फैंस से प्रार्थना की अपील
शोएब ने कहा कि वह इन हालातों में कुछ भी शूट करने के मूड में नहीं थे, लेकिन फैंस की चिंता को देखते हुए उन्होंने अपडेट देना ज़रूरी समझा। उन्होंने सभी से दुआओं की अपील करते हुए कहा, “मैं जानता हूं कि आप सभी अपने-अपने तरीके से, अपने यकीन के साथ प्रार्थना कर रहे हैं। इसके लिए धन्यवाद।”