भारत में शराब बैन को लेकर दिलजीत दोसांझ का खुला चैलेंज, कहा – ‘जिंदगी में नहीं गाऊंगा..’

KNEWS DESK –  पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने शानदार ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। विदेशों में धमाकेदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीतने के बाद, अब वे भारत में अपने लाइव कॉन्सर्ट्स से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। हाल ही में, हैदराबाद में हुए उनके कॉन्सर्ट के दौरान तेलंगाना सरकार ने आयोजकों को एक नोटिस भेजा था। इसमें कहा गया था कि दिलजीत अपने शो में शराब, ड्रग्स और हिंसा को प्रमोट करने वाले गाने नहीं गा सकते।

दिलजीत दोसांझ का ओपन चैलेंज- 'सारे स्टेट में बैन कर दो दारू, जिंदगी में नहीं  गाऊंगा शराब पर गाना' - Diljit Dosanjh get notice from telangana government  for songs on alcohol DIL

नोटिस पर दिलजीत का गुस्सा और लिरिक्स में बदलाव

नोटिस में उनके लोकप्रिय गानों जैसे ‘पंज तारा’ और ‘पटियाला पैग’ का जिक्र था। इस पर दिलजीत ने अपने गुस्से का इजहार किया और कॉन्सर्ट के दौरान कई गानों के लिरिक्स बदल दिए। उनकी परफॉर्मेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में दिलजीत ने मजाकिया लहजे में कहा, “आज मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है,” जिस पर दर्शकों ने जमकर हूटिंग की।

शराब पर गाने और ड्राई स्टेट का समर्थन

दिलजीत ने अपने शो के दौरान शराब और ड्रग्स पर गानों के संदर्भ में खुला चैलेंज दिया। उन्होंने कहा, “अगर भारत के सभी राज्य खुद को ड्राई स्टेट घोषित कर दें, तो मैं शराब पर कोई गाना नहीं गाऊंगा।” उन्होंने गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि वह ड्राई स्टेट के कॉन्सेप्ट से काफी प्रभावित हैं और चाहते हैं कि उनके गृहनगर अमृतसर में भी यह लागू हो।

दिलजीत ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सब कुछ बंद था, लेकिन शराब के ठेके खुले रहे। उन्होंने सवाल किया, “युवाओं को क्यों गुमराह किया जा रहा है?” दिलजीत ने स्पष्ट किया कि वह खुद शराब नहीं पीते और न ही इसे बढ़ावा देते हैं।

बॉलीवुड से तुलना और उनकी नाराजगी

दिलजीत ने बॉलीवुड से अपनी तुलना करते हुए कहा कि बॉलीवुड स्टार्स शराब के विज्ञापन करते हैं, लेकिन उन पर कोई सवाल नहीं उठाता। वहीं, उनके गानों को लेकर सवाल खड़े किए जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा, “मैंने डिवोशनल गाने गाए हैं, लेकिन उस पर किसी ने चर्चा नहीं की।”

युवाओं के लिए संदेश

अपने फैंस और युवाओं को संदेश देते हुए दिलजीत ने कहा कि वे चाहते हैं कि समाज शराब और नशे से दूर रहे। उन्होंने ड्राई स्टेट को लेकर जागरूकता बढ़ाने का आग्रह किया और यह भरोसा दिलाया कि अगर भारत में शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध लग जाए, तो वह अपने गानों में हमेशा सकारात्मकता का संदेश देंगे।

शो के दौरान भीड़ और दिलजीत का अंदाज

दिलजीत के कॉन्सर्ट में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। फैंस उनकी हर बात पर तालियां बजाते और उनके समर्थन में आवाज उठाते नजर आए। अपने शो के दौरान दिलजीत ने यह भी कहा, “मेरे लिए गानों को बदलना कोई बड़ी बात नहीं है। मैं एक अनुभवी कलाकार हूं।”

About Post Author