महाराष्ट्र सरकार की एडवाइजरी पर दिलजीत दोसांझ ने किया रिएक्ट, कहा – ‘जिदंगी कितना भी जहर फेंके लेकिन…’

KNEWS DESK – पंजाबी म्यूजिक और बॉलीवुड के मशहूर गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने म्यूजिक टूर दिल-लुमिनाती को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां फैंस उनके शानदार परफॉर्मेंस का लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं हाल ही में महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी एक एडवाइजरी ने पूरे टूर को चर्चा का विषय बना दिया है।

एडवाइजरी पर दिलजीत की प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र सरकार ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के लिए एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें उनसे ऐसे गानों से बचने की सलाह दी गई जो ड्रग्स, हिंसा और शराब को बढ़ावा देते हों। इसके अलावा, बच्चों को मंच से दूर रखने की भी बात कही गई। कॉन्सर्ट के दौरान अपने फैंस से बातचीत में दिलजीत ने मज़ाकिया और सकारात्मक अंदाज़ में इस एडवाइजरी का जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी टीम से पूछा कि मेरे खिलाफ कोई एडवाइजरी है क्या? उन्होंने कहा, सब ठीक है। लेकिन सुबह उठा तो पता चला कि मेरे लिए एक एडवाइजरी जारी हो गई है।

आप फिक्र न करें, सारी एडवाइजरी मेरे लिए ही है। आप जितना मजा करने आएंगे, मैं उसका डबल करवाऊंगा।” इसके साथ ही दिलजीत ने शिवजी का उदाहरण देते हुए कहा, “जब सागर मंथन हुआ था तो विष (जहर) शिवजी ने पिया था। उन्होंने उसे अपने कंठ में ही रोक लिया। मुझे यही सीखने को मिला कि ज़िंदगी कितना भी ज़हर फेंके, लेकिन उसे अंदर तक डिस्टर्ब न होने दें।”

दिल-लुमिनाती टूर की सफलता

दिलजीत का दिल-लुमिनाती टूर पूरे भारत में धूम मचा रहा है। चंडीगढ़, पुणे, कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ, अहमदाबाद, दिल्ली, इंदौर और जयपुर जैसे शहरों में उनके धमाकेदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कश्मीर में उनके शो ने खासा आकर्षण बटोरा। दिलजीत ने कश्मीर को स्वर्ग बताते हुए वहां से अलविदा लेते समय भावुक संदेश लिखा।

कश्मीर से मुंबई तक का सफर

19 दिसंबर को कश्मीर में अपने टूर को विदाई देने के बाद दिलजीत मुंबई पहुंचे। उन्होंने कश्मीर के अपने अनुभव को साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा,”अलविदा कश्मीर, आज रात मुंबई।”

फैंस के लिए खास संदेश

दिलजीत ने अपने फैंस को आश्वस्त किया कि उनका शो हर बार की तरह धमाकेदार होगा। उन्होंने सरकार की एडवाइजरी का सम्मान करते हुए अपनी कला और मनोरंजन को प्राथमिकता दी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.