दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट के बाद निमरत कौर से किया सवाल, एक्ट्रेस के जवाब ने खींचा फैन्स का ध्यान

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में हैं, जहां एक तरफ उनका नाम एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ लिंकअप रूमर्स में आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ उनकी बढ़ती दोस्ती भी चर्चा का विषय बन गई है। हाल ही में निमरत दिलजीत के पुणे में हुए लाइव कॉन्सर्ट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने इस इवेंट का पूरा लुत्फ उठाया और अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया।

निमरत ने कॉन्सर्ट को बताया बेहतरीन अनुभव

निमरत कौर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का एक वीडियो और सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, “होना नी मैं रिकवर…अब तक का सबसे बेहतरीन कॉन्सर्ट!” उनके इस पोस्ट में फोटोज और वीडियोज के जरिए निमरत ने कॉन्सर्ट के दौरान का माहौल और अपनी खुशी जाहिर की। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और उनके फैंस ने इस पर ढेर सारे कमेंट्स किए।

दिलजीत का कमेंट और निमरत का जवाब

निमरत के इस पोस्ट पर दिलजीत दोसांझ ने भी कमेंट किया। दिलजीत ने मजाकिया अंदाज में निमरत से पूछा, “आप आए थे? स्टेज पर आ जाना था आपको!” इस सवाल का जवाब देते हुए निमरत ने दिलजीत से कहा, “वो स्टेज सिर्फ और सिर्फ आपके लिए था। आपका था। मैं तो खुद को बहुत लकी मानती हूं कि मुझे आपको लाइव सुनने और देखने का मौका मिला। आपका बहुत बहुत शुक्रिया ब्रिलियंस के लिए।” निमरत का यह जवाब दिलजीत की तारीफ करते हुए उनके प्रति सच्ची श्रद्धा को दिखाता है। दोनों के बीच यह प्यारी सी बातचीत उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही है और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

फैंस का रिएक्शन

निमरत और दिलजीत की इस बातचीत पर फैंस भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इस प्यारी चैट को लेकर मजेदार कमेंट्स किए और इसे सच्चे दोस्ती का उदाहरण बताया। उनके इस शानदार इंटरेक्शन को देखकर यह कहा जा सकता है कि दोनों के बीच एक गहरी दोस्ती और प्रशंसा की भावना है।

निमरत का वर्कफ्रंट

निमरत कौर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार ‘एयरलिफ्ट’ और ‘लक्ष्मी’ जैसी फिल्मों में देखा गया था। इसके अलावा वह कुछ आगामी प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं, जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। दिलजीत दोसांझ भी अपनी गायकी के साथ-साथ अभिनय में भी सक्रिय हैं, और उनकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है। उनके कॉन्सर्ट्स और सोशल मीडिया पर उनकी एंटरटेनिंग पर्सनैलिटी को लेकर फैंस हर वक्त उत्साहित रहते हैं।

About Post Author