KNEWS DESK – पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने अनोखे अंदाज़ और मस्तीभरे स्वभाव के लिए खूब मशहूर हैं। अब एक बार फिर दिलजीत ने अपने फैंस को चौंका दिया है, लेकिन इस बार उनके साथ नजर आए हैं हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ। हाल ही में दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों ‘केस’ गाने पर जमकर भांगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं।
पंजाबी तड़का, हॉलीवुड अंदाज़
वीडियो की शुरुआत में विल स्मिथ अपने फोन पर दिलजीत दोसांझ की फोटो दिखाते हैं और दोनों एक-दूसरे की ओर मुस्कुराते हुए देखते हैं। इसके बाद पंजाबी बीट्स बजते हैं और दोनों मिलकर भांगड़ा करते हैं। दिलजीत सफेद कुर्ता-पायजामा और लाल पगड़ी में पंजाबी स्वैग बिखेरते नजर आ रहे हैं, जबकि विल स्मिथ नीले को-ऑर्ड सेट में बेहद कूल लग रहे हैं।
वीडियो के अंत में दोनों गले मिलते हैं और हंसी-मजाक के साथ वीडियो खत्म होता है। दिलजीत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, पंजाबी आ गए ओए.. वन एंड ओनली लिविंग लीजेंड @willsmith। फैंस इस जोड़ी को एक साथ देखकर फूले नहीं समा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा वीडियो
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते ही वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं और फैंस दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ये है असली ग्लोबल भाईचारा। वहीं किसी ने कमेंट किया, अब तो विल स्मिथ भी पंजाबी बन गया। दिलजीत ने बताया कि विल स्मिथ को पंजाबी ढोल और भांगड़ा का आनंद लेते देखना उनके लिए एक बेहद खास अनुभव रहा।
पहले भी कर चुके हैं इंटरेक्शन
दिलजीत और विल स्मिथ का ये मेल-जोल अचानक नहीं है। फरवरी 2024 में जब दिलजीत ने अपने गाने ‘टेंशन’ का एक वीडियो शेयर किया था, तो विल स्मिथ ने उस पर कमेंट किया था – “Fire!” दिलजीत ने जवाब में लिखा था, “BIG BROTHER”। इसके बाद अगस्त 2024 में विल स्मिथ ने दिलजीत को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरू कर दिया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत का ‘Dil-Luminati Tour’ हाल ही में बेहद सफल रहा। अब वह अपनी आगामी फिल्म ‘पंजाब 95’ की तैयारी में व्यस्त हैं, जो सिख मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा की सच्ची कहानी पर आधारित है। इसके अलावा दिलजीत जल्द ही ‘बॉर्डर 2’ में भी नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसे सितारे होंगे।