KNEWS DESK – रणवीर सिंह और आदित्य धर की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर वो कर दिखाया है, जिसकी उम्मीद लंबे वक्त से की जा रही थी। फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज के महज 10 दिनों में ही सुपरब्लॉकबस्टर की राह पर तेजी से आगे बढ़ चुकी है। खास बात यह है कि फिल्म की कमाई दूसरे वीकेंड पर और भी ज्यादा रफ्तार पकड़ती नजर आई, जिसने कई बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है।
10वें दिन छूआ कमाई का नया शिखर
‘धुरंधर’ को लेकर दर्शकों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन करीब 59 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया। यह अब तक की फिल्म की सबसे बड़ी सिंगल-डे कमाई बताई जा रही है। नॉर्थ से लेकर साउथ तक फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसका सीधा फायदा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में देखने को मिल रहा है।
फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 207.25 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई कर ली थी। दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी धमाकेदार रही। दूसरे शुक्रवार को 32.5 करोड़, शनिवार को 53 करोड़ और रविवार को 59 करोड़ की कमाई के साथ ‘धुरंधर’ का कुल घरेलू कलेक्शन 351.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। महज 10 दिनों में इस आंकड़े को छूना अपने आप में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री
अगर पहले हफ्ते की बात करें तो ‘धुरंधर’ ने हर दिन मजबूत पकड़ बनाए रखी। फिल्म ने पहले दिन 28 करोड़, दूसरे दिन 32 करोड़, तीसरे दिन 43 करोड़, चौथे दिन 23.25 करोड़, पांचवें दिन 27 करोड़, छठे दिन 27 करोड़ और सातवें दिन 27 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके साथ ही फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी।
दूसरे वीकेंड पर बनाया नया रिकॉर्ड
आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड की कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है। शुक्रवार से रविवार तक सिर्फ तीन दिनों में फिल्म ने करीब 144 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया, जिससे इसने ‘पुष्पा 2’, ‘छावा’, ‘जवान’ और ‘गदर 2’ जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया।
10वें दिन की कमाई के मामले में भी ‘धुरंधर’ ने कई सुपरहिट फिल्मों को पछाड़ दिया है। इस लिस्ट में ‘जवान’, ‘पठान’, ‘एनिमल’, ‘पुष्पा 2’, ‘बाहुबली 2’ और ‘RRR’ जैसी मेगा फिल्में शामिल हैं। रणवीर सिंह की यह फिल्म इस मामले में नए बेंचमार्क सेट करती नजर आ रही है।
वर्ल्डवाइड भी दिखा ‘धुरंधर’ का दम
घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 9 दिनों में ही फिल्म ने दुनियाभर में करीब 446 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10वें दिन के बाद फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 520 करोड़ रुपये के करीब पहुंचने का अनुमान है।