KNEWS DESK – रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के तुरंत बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। 28.60 करोड़ की ओपनिंग के साथ शुरू हुई फिल्म ने केवल तीन दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारकर अपनी सुपरहिट पोटेंशियल साबित कर दिया। वीकेंड के बाद लोगों की निगाहें थीं फिल्म के मंडे टेस्ट पर क्योंकि ज्यादातर फिल्मों की असली परीक्षा सोमवार को ही होती है।

वीकेंड पर रहा तूफानी प्रदर्शन
फिल्म ने तीन दिनों में कमाई का शानदार ग्राफ दिखाया| पहला दिन: 28.60 करोड़, दूसरा दिन: 33.10 करोड़, तीसरा दिन: 44.80 करोड़, सिर्फ तीन दिनों में कुल कारोबार 106.50 करोड़ पहुंच गया था। ग्रॉस बॉक्स ऑफिस 125 करोड़ के पार और ओवरसीज में 34 करोड़ की कमाई ने फिल्म को ग्लोबल सफलता दिलाई।
अक्षय खन्ना बने फिल्म की रीढ़
जहां रणवीर सिंह की एनर्जी और स्टार पावर लोगों को थिएटर तक खींच रही है, वहीं फिल्म का सच्चा सरप्राइज पैकेज बने हैं अक्षय खन्ना। ‘रहमान डकैत’ के किरदार में उनका खतरनाक लुक, ठंडी निगाहें, दमदार डायलॉग डिलीवरी और रॉ स्टाइल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। सोशल मीडिया पर उनका डरावना अंदाज और वीडियो क्लिप्स तेजी से वायरल हो रही हैं।
मंडे टेस्ट: कितना गिरा कलेक्शन?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को ‘धुरंधर’ ने 23 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि यह पहले दिन के 28.60 करोड़ से कम है, लेकिन सोमवार की सामान्य गिरावट को देखते हुए इसे स्थिर प्रदर्शन कहा जा सकता है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 130 करोड़ रुपये पहुँच चुका है।
चौथे दिन की कमाई के मामले में ‘धुरंधर’ कुछ फिल्मों से पीछे रही| ‘छावा’ – 24 करोड़, ‘सैयारा’ – 24 करोड़‘धुरंधर’ इनसे 1 करोड़ कम लेकर तीसरे स्थान पर रही।
रणवीर सिंह अपने ही रिकॉर्ड से पीछे
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने चौथे दिन 40 करोड़ कमाए थे। रणवीर की खुद की फिल्म ‘पद्मावत’ भी चौथे दिन ‘धुरंधर’ से आगे थी।
फिल्म की आगे की कमाई अब वीकडेज़ पर निर्भर करेगी। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यदि फिल्म रोज़ाना 10 करोड़+ की कमाई बनाए रखती है तो पहले हफ्ते में 150 करोड़, 10–12 दिनों में 200 करोड़ तक पहुंचना संभव है।