धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, रिलीज के तीसरे भी की तगड़ी कमाई

KNEWS DESK – बॉलीवुड में पहली बार किसी फिल्म ने 5 बड़े सितारों को इतना दमदार और बराबर स्क्रीन स्पेस दिया है, और दर्शक इस अनोखे प्रयोग को खुलकर सराहते दिखाई दे रहे हैं। ‘धुरंधर’ फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया है। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने साफ कर दिया था कि इसके इरादे भी इसकी कहानी की तरह धुरंधर ही हैं, और अब वीकेंड कलेक्शन इसकी गवाही दे रहे हैं।

फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इसमें दिखाए गए रियल कैरेक्टर्स से दर्शक गहराई से जुड़ते नजर आ रहे हैं। भारी-भरकम बजट वाली इस फिल्म की सफलता मेकर्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण थी, और अब पहले तीन दिनों का कलेक्शन देखकर कहा जा सकता है कि ‘धुरंधर’ अपने नाम को पूरी तरह सार्थक करती दिख रही है।

पहले वीकेंड में धुरंधर की धुआंधार कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने अपने पहले तीन दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस तरह कमाई की| ओपनिंग डे: ₹28 करोड़, दूसरा दिन: ₹32 करोड़, तीसरा दिन (रविवार): ₹43 करोड़| पहले वीकेंड का कुल नेट कलेक्शन: ₹103 करोड़, जबकि ग्रॉस कलेक्शन 123.60 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

थिएटर्स के बाहर उमड़ रही भीड़ इस बात का साफ संकेत दे रही है कि आने वाले दिनों में यह कमाई और तेजी से बढ़ने वाली है। फिल्म की स्पीड बताती है कि यह आने वाले हफ्तों में कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने बढ़ाई मेकर्स की उम्मीदें

‘धुरंधर’ का ओवरसीज प्रदर्शन भी शानदार रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार पहले दो दिनों में ओवरसीज कलेक्शन: ₹18 करोड़, तीसरे दिन (अब तक का आँकड़ा): ₹3 करोड़, औसतन विदेशी बॉक्स ऑफिस पर प्रतिदिन कमाई: ₹9 करोड़|

इससे पहले दो दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 90 करोड़ रुपये का हो चुका था। तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़ों को जोड़ने के बाद फिल्म की कुल वर्ल्डवाइड कमाई 144.60 करोड़ रुपये पहुँच गई है।तीसरे दिन के पूरे ओवरसीज आंकड़े आना अभी बाकी हैं, जिससे उम्मीद है कि यह कलेक्शन और अधिक बढ़ेगा।

‘धुरंधर’ की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें शामिल सभी बड़े सितारों को बराबर फुटेज दी गई है, जो बॉलीवुड में बेहद दुर्लभ है। दर्शक इस प्रयोग को ताजगीभरा और रोमांचक मान रहे हैं। रियल-इंस्पायर्ड कैरेक्टर्स और ज़ोरदार स्क्रीनप्ले ने थिएटर्स में एक अलग ही ऊर्जा पैदा कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *