‘धुरंधर’ एक्टर राकेश बेदी को मिली थी जान से मारने की धमकी, एक्टर ने किया खुलासा

KNEWS DESK – टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता राकेश बेदी, जो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘तिरंगा’ और कई बड़े शोज व फिल्मों में काम कर चुके हैं, इन दिनों रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ की वजह से चर्चा में हैं। फिल्म में उन्होंने जमाल नाम के पाकिस्तानी पॉलिटिशियन का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।

हाल ही में राकेश ने अपनी पुरानी फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ (1981) का जिक्र किया, जिसके रिलीज के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल निभाया था, जिसमें कमल हासन और रति अग्निहोत्री मुख्य भूमिका में थे। राकेश ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे जान से मारने की धमकी मिली क्योंकि फिल्म में दोनों हीरो-हिरोइन की मौत मेरे कैरेक्टर की वजह से हुई थी। मेरी वजह से गलतफहमी पैदा हो गई थी, क्योंकि मैं भी उस लड़की से प्यार करता था।”

राकेश ने आगे कहा, “मेरा कैरेक्टर विलेन का था, लेकिन उसमें ह्यूमर भी था। वही कैरेक्टर दोनों की मौत का कारण बना। वो जमाना फ्रेंजी फिल्मों का था। आजकल ऐसी फ्रेंजी फिल्में बनाना मुश्किल है, लेकिन ‘धुरंधर’ ने वही फ्रेंजी क्रिएट किया है।”

उन्होंने यह भी बताया कि ‘धुरंधर’ की कास्टिंग के दौरान दबाव डाला गया था कि उन्हें रोल के लिए न लें और किसी बड़े स्टार को लिया जाए। राकेश ने कहा, “मेकर्स किसी दबाव में नहीं आए। डायरेक्टर आदित्य धर ने साफ कहा कि कास्टिंग नहीं बदलेगा। कोई बड़ा स्टार हो सकता है, लेकिन जिस तरह मैं रोल करूंगा, कोई दूसरा नहीं कर पाएगा।”

अब फिल्म में राकेश बेदी के जमाल कैरेक्टर को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है। उनके अभिनय की तारीफ हो रही है और ‘धुरंधर’ में उनके रोल की चर्चा बाकि स्टार्स के साथ-साथ जमकर हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *