Ikkis के सेट से धर्मेंद्र का आखिरी वीडियो वायरल, कहा – ‘अगर कहीं कोई गलती हो गई हो’

KNEWS DESK – बॉलीवुड के ‘हीमैन’ कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। हीमैन के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और देश में शोक की लहर दौड़ गई। हाल ही में हेमा मालिनी ने दिल्ली में धर्मेंद्र की दूसरी प्रेयर मीट आयोजित की, जिसमें तमाम दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस बीच धर्मेंद्र का एक आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस भावुक हो उठे।

फिल्म ‘इक्कीस’ के सेट का आखिरी दिन

वायरल वीडियो फिल्म ‘इक्कीस’ के सेट पर शूट के आखिरी दिन का है। वीडियो में धर्मेंद्र कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं और कहते हैं, “मैडॉक फिल्म्स का हिस्सा बनने के लिए मैं बहुत खुश हूं। फिल्म की टीम और कैप्टन बहुत शानदार हैं। शूटिंग बहुत ही शानदार तरीके से पूरी हुई।”

धर्मेंद्र की भावुक बातें

वीडियो में धर्मेंद्र आगे कहते हैं, “मुझे लगता है कि इंडिया और पाकिस्तान दोनों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। आज शूटिंग का आखिरी दिन है और मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है। आई लव यू ऑल। अगर कहीं कोई गलती हो गई हो तो क्षमा करना।” वीडियो में अंत में धर्मेंद्र अपने signature मुस्कान के साथ दिखाई देते हैं।

https://www.instagram.com/reel/DR_aGpjjNET/?

धर्मेंद्र का यह आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस ने वीडियो पर दिल की इमोजी, हाथ जोड़ने वाली इमोजी और भावपूर्ण कमेंट्स के जरिए अपनी श्रद्धांजलि दी।

24 नवंबर को हुआ था निधन

धर्मेंद्र की उम्र संबंधी बीमारियों के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में भर्ती होने के दौरान उनके निधन की अफवाहें भी उड़ीं, जिन्हें देओल परिवार ने खारिज किया। इसके बाद हीमैन का घर पर इलाज चल रहा था, लेकिन 24 नवंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *