धर्मेंद्र की आखिरी कविता ने भर दी आंखें, फिल्म ‘इक्कीस’ के मेकर्स ने भावुक वीडियो शेयर कर दी श्रद्धांजलि

KNEWS DESK – सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके जाने से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार, करीबी और करोड़ों प्रशंसक अभी तक इस क्षति से उबर नहीं पाए हैं। 27 नवंबर को मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड में आयोजित प्रेयर मीट में इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए और भावुक माहौल में उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इसी बीच, धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देते हुए उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस के मेकर्स ने एक बेहद इमोशनल वीडियो क्लिप जारी की है। इस वीडियो में धर्मेंद्र की आवाज में उनकी खुद की लिखी कविता सुनाई देती है, जिसने हर प्रशंसक की आंखें नम कर दी हैं।

धर्मेंद्र की आखिरी रिकॉर्डिंग

वीडियो क्लिप में धर्मेंद्र अपनी दिल की बात कविता के माध्यम से कहते हुए नजर आते हैं। उनकी आवाज में एक तड़प, एक अपनापन और अपनी मिट्टी से गहरा जुड़ाव महसूस होता है। कविता में धर्मेंद्र कहते हैं, “आज भी जी करता है कि अपने गांव जाऊं… उसी मिट्टी में खेलूं, उन्हीं गलियों में चलूं।”

https://www.instagram.com/reels/DRljnYuiK4H/

वीडियो में उन्हें अपने पुश्तैनी घर और गांव की गलियों में घूमते हुए दिखाया गया है। यह दृश्य और उनकी आवाज — दोनों मिलकर एक ऐसा भावुक पल बनाते हैं, जिसे देखकर हर कोई धर्मेंद्र की सरलता, सादगी और अपनी जड़ों से जुड़े होने के गुणों को याद करता है।

मेकर्स का भावुक ट्रिब्यूट

फिल्म ‘इक्कीस’ की टीम ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “धरम जी अपनी मिट्टी से जुड़े हुए एक सच्चे बेटे थे। उनकी कविता में उस मिट्टी की खुशबू है। यह कविता एक तड़प, एक याद है। इसे हमें तोहफे के रूप में देने के लिए धन्यवाद।”

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं कि धर्मेंद्र की आवाज ने एक बार फिर उनके दिल को छू लिया है।

क्रिसमस पर रिलीज होगी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’

धर्मेंद्र की आखिरी ऑन-स्क्रीन मौजूदगी फिल्म ‘इक्कीस’ में देखने को मिलेगी, जो 25 दिसंबर (क्रिसमस) पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल निभा रहे हैं।

फिल्म की कहानी 21 वर्षीय शहीद अरुण खेतरपाल के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1971 के इंडो-पाक युद्ध में अदम्य साहस दिखाते हुए देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *