धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, टीम ने शेयर किया हीमैन का हेल्थ अपडेट

KNEWS DESK – हिंदी सिनेमा के ‘हीमैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र को लेकर सोमवार दोपहर सामने आई खबर ने उनके तमाम चाहने वालों को चिंता में डाल दिया था। 88 वर्षीय सुपरस्टार की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अब उनके स्वास्थ्य को लेकर राहत भरी जानकारी सामने आई है।

धर्मेंद्र की टीम ने उनके फैंस से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया — “सर की तबीयत में सुधार है। वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं और ट्रीटमेंट का अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।”

अस्पताल में धर्मेंद्र के पूरे परिवार के मौजूद रहने की खबर है। उनकी पत्नी और सांसद हेमा मालिनी सोमवार दोपहर उनसे मिलने पहुंचीं और कुछ समय उनके साथ बिताने के बाद लौट गईं। वहीं, बेटे सनी देओल अपने दोनों बेटों करण और राजवीर के साथ अस्पताल पहुंचे। परिजनों के चेहरे पर चिंता साफ झलक रही थी, लेकिन डॉक्टरों की ओर से लगातार पॉजिटिव अपडेट मिल रहे हैं।

परिवार के प्रवक्ता ने बताया, “धर्मेंद्र जी की स्थिति फिलहाल स्थिर है। उनकी देखरेख में डॉक्टरों की टीम लगी है और जैसे-जैसे सुधार होगा, जानकारी साझा की जाएगी। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि उनकी जल्दी सेहतमंदी के लिए दुआ करें और परिवार की निजता का सम्मान करें।”

धर्मेंद्र के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले, 31 अक्टूबर को भी उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई थी, जो बाद में नियमित हेल्थ चेकअप निकली थी।

करीब छह दशक से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे धर्मेंद्र ने 1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। अब तक वे 300 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं और अपनी सादगी, मर्दानगी और बेहतरीन अभिनय से उन्होंने करोड़ों दिलों में जगह बनाई है।

जल्द ही धर्मेंद्र एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाले हैं। वे श्रीराम राघवन निर्देशित फिल्म इक्कीस में अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध के हीरो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर आधारित है और क्रिसमस यानी 25 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी नजर आएंगे।