KNEWS DESK- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब घर लौट आए हैं। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में कई दिनों से भर्ती रहने के बाद उनकी सेहत में सुधार हुआ है। डॉक्टरों की सलाह पर देओल परिवार ने अब आगे का इलाज घर पर ही जारी रखने का फैसला किया है। फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग लगातार उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद धर्मेंद्र के घर ‘सनी विला’ में डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम लगातार मौजूद है। घर पर ही उनके लिए आईसीयू जैसी सुविधाएं तैयार की गई हैं ताकि इलाज में किसी तरह की कमी न रहे। धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल, बॉबी देओल, पहली पत्नी प्रकाश कौर, और पूरी फैमिली उनके साथ हैं और उनका पूरा खयाल रख रहे हैं।
धर्मेंद्र के अस्पताल से घर आने के बाद उनकी पत्नी और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने Rediff से बातचीत में कहा- “मेरे लिए ये आसान वक्त नहीं है। धरम जी की सेहत हमारे लिए चिंता का विषय है। उनके बच्चे सो नहीं पा रहे हैं। ऐसे समय में मैं कमजोर नहीं पड़ सकती, मुझ पर कई जिम्मेदारियां हैं। पर हां, मैं खुश हूं कि वो अब घर आ गए हैं।”
हेमा मालिनी ने आगे कहा कि अब वे राहत महसूस कर रही हैं क्योंकि धर्मेंद्र अपने घर और परिवार के बीच हैं। “हम राहत महसूस कर रहे हैं कि वो घर लौट आए हैं। उन्हें उन लोगों के बीच रहना चाहिए जिनसे वो प्यार करते हैं। बाकी सब ऊपर वाले के हाथ में है। कृपया हमारे लिए दुआ कीजिए।”
धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार, निर्देशक और राजनेता उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे थे। अब घर लौटने के बाद भी कई सितारे उनसे मिलने ‘सनी विला’ पहुंच रहे हैं।
फैंस सोशल मीडिया पर लगातार धर्मेंद्र की जल्दी सेहतमंदी की दुआएं कर रहे हैं। 88 वर्षीय अभिनेता ने हाल ही में वेब सीरीज “ताज – डिवाइडेड बाय ब्लड” और फिल्म “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था।