KNEWS DESK- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही निधन की खबरें पूरी तरह फर्जी साबित हुई हैं। जैसे ही यह अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हुई, अभिनेता का पूरा परिवार सामने आया और इन खबरों को गलत और गैरजिम्मेदाराना करार दिया।
धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने सबसे पहले अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा कर इन अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने लिखा- “सोशल मीडिया को गलत खबरें फैलाने की ज़्यादा ही जल्दी है। मेरे पिता ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं। हम सभी से गुजारिश करते हैं कि हमारे परिवार को प्राइवेसी दें। सभी की दुआओं और चिंता के लिए शुक्रिया।”
ईशा के बाद अब हेमा मालिनी ने भी इन झूठी खबरों पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि बिना पुष्टि किए किसी के बारे में ऐसी अफवाहें फैलाना बेहद गैरजिम्मेदाराना है। हेमा मालिनी ने कहा- “धर्मेंद्र जी की तबीयत में सुधार हो रहा है। कृपया इस तरह की फेक खबरों से दूर रहें। परिवार पहले से ही तनाव में है, अफवाहें स्थिति को और कठिन बना देती हैं।”
धर्मेंद्र को हाल ही में सांस लेने में परेशानी के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीती शाम हेमा मालिनी, सनी देओल, बॉबी देओल, और उनके बच्चे अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल लेते नजर आए। इसके अलावा सलमान खान, जो धर्मेंद्र को पिता समान मानते हैं, को भी अस्पताल के बाहर देखा गया। शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान के साथ धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे और उनकी तबीयत की जानकारी ली।
सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के निधन की खबर तेजी से वायरल होने लगी थी, जिसके बाद कई फैन पेजों और वेबसाइट्स ने बिना पुष्टि किए श्रद्धांजलि संदेश तक साझा कर दिए। परिवार ने स्पष्ट किया है कि धर्मेंद्र “सुरक्षित हैं, उनका इलाज चल रहा है और वे धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं।”