‘इक्कीस’ में धर्मेंद्र ने रात 3 बजे की थी जिद, कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने किया खुलासा

KNEWS DESK – हिंदी सिनेमा के दिग्गज और दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 24 नवंबर 2025 को निधन से पहले धर्मेंद्र ने लंबे समय तक बीमारियों का सामना किया, लेकिन उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म की शूटिंग पूरी की। अब फिल्म के कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने धर्मेंद्र के काम के प्रति अनुशासन और अद्भुत डेडिकेशन को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है।

धर्मेंद्र का हिंदी सिनेमा में दबदबा अलग ही रहा है। 65 साल के करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपने अनुशासन और मेहनत से हमेशा सबको प्रेरित किया। विजय गांगुली ने बताया कि उम्र के आखिरी पड़ाव में भी धर्मेंद्र आधी रात को शूटिंग करते थे।

आधी रात में भी नहीं झुके

विजय गांगुली ने कहा कि फिल्म के एक कव्वाली सीक्वेंस में धर्मेंद्र को कुछ डांस स्टेप्स करने थे। यह शूटिंग रात के 2:30 से 3:00 बजे के बीच हुई। उम्र और स्वास्थ्य के कारण उन्हें उठने-बैठने में भी तकलीफ होती थी, लेकिन उन्होंने काम के प्रति जज्बा दिखाया। विजय ने बताया,”हमने उन्हें कहा कि बाकी के लड़के कंधों पर हाथ रखकर पैर से स्टेप कर रहे हैं। उन्होंने मुझसे तुरंत पूछा, ‘मैं ऐसा क्यों नहीं कर सकता?’ हम उन्हें आराम करने की सलाह देते रहे, लेकिन वो अपना बेस्ट देना चाहते थे।”

जिद पर अड़े धर्मेंद्र

टीम के समझाने के बावजूद धर्मेंद्र ने अपनी जिद नहीं छोड़ी। विजय गांगुली ने आगे बताया, “वो स्टेप्स करने पर अड़े रहे। वो बैठे हुए थे क्योंकि बार-बार उठना उनके लिए मुश्किल था, फिर भी उन्होंने उठकर स्टेप्स पूरे किए। हमने उन्हें कहा कि कई रीटेक्स से थकावट बढ़ सकती है, लेकिन उन्हें लगा कि उन्हें अपना 100% देना है।”

विजय के अनुसार, उस समय डांस करना किरदार के लिए जरूरी नहीं था, लेकिन धर्मेंद्र की सोच थी कि कोई ये न सोचे कि वे ये नहीं कर सकते। उन्होंने अपने समर्पण और मेहनत से सबको दिखाया कि वो हमेशा अपना बेस्ट देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *