धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी, भाई गुड्डू धनोआ ने हीमैन की सेहत पर दिया अपडेट, बोले- वो अब बिल्कुल ठीक हैं।”

KNEWS DESK- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को आखिरकार अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बीते कुछ दिनों से वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। तबीयत में सुधार होने के बाद बुधवार सुबह उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और अब वह घर पर आराम कर रहे हैं।

धर्मेंद्र के कजन और फिल्ममेकर गुड्डू धनोआ बुधवार सुबह उनसे मिलने उनके घर पहुंचे। बाहर निकलते समय उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि धर्मेंद्र जी अब ठीक हैं। उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है।” जब उनसे धर्मेंद्र की बीमारी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन वो बिल्कुल ठीक हैं।”

परिवार ने दी अपडेट

परिवार की ओर से भी बताया गया कि धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब आगे का इलाज घर पर ही किया जाएगा। परिवार ने मीडिया और फैंस से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की है।

अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले अभिनेता बॉबी देओल अपने पिता को लेने पहुंचे थे। वह खुद धर्मेंद्र को कार से घर लेकर गए। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल घर पर पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है।

पूरी इंडस्ट्री ने की थी दुआ

धर्मेंद्र के बीमार होने की खबर जैसे ही सामने आई, पूरे बॉलीवुड में चिंता की लहर दौड़ गई थी। उनकी पत्नी हेमा मालिनी, बेटे सनी और बॉबी देओल, बहू तान्या देओल, और बाकी परिवार लगातार अस्पताल में मौजूद रहे। फिल्म इंडस्ट्री से कई सितारे भी धर्मेंद्र का हालचाल लेने पहुंचे थे। जिनमें सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, अमीषा पटेल और गोविंदा शामिल थे।

65 साल से कर रहे हैं फैंस के दिलों पर राज

धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सबसे चहेते अभिनेताओं में से एक हैं। 65 साल के फिल्मी सफर में उन्होंने “शोले”, “चुपके चुपके”, “सीता और गीता” और “धरम वीर” जैसी अनगिनत सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कीं और अब राहत की बात है कि उनका पसंदीदा हीरो घर लौट आया है और धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं।