‘श्रद्धा या दिखावा?’… बाबुलनाथ मंदिर में 108 सीढ़ियां घुटनों के बल चढ़ीं उर्फी जावेद, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

KNEWS DESK – अपने अनोखे फैशन और बेबाक अंदाज़ के लिए मशहूर ‘बिग बॉस’ फेम उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके कपड़े नहीं, बल्कि उनकी धार्मिक आस्था है। हाल ही में उर्फी मुंबई के प्रसिद्ध बाबुलनाथ शिव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं और उन्होंने घुटनों के बल चढ़कर 108 सीढ़ियां तय कीं। इस पूरी यात्रा का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद उनकी आस्था की तारीफ के साथ-साथ कड़ी आलोचना भी शुरू हो गई।

मंदिर में घुटनों के बल चढ़ती दिखीं उर्फी

उर्फी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे जींस और टॉप में नजर आ रही हैं। सिर पर टोपी और उस पर दुपट्टा डाले हुए, उर्फी हर एक सीढ़ी पर घुटनों के बल चढ़ती दिखती हैं। वीडियो में वह बार-बार खिसकते दुपट्टे को ठीक करती हैं। इस क्लिप के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “बाबुलनाथ मंदिर में घुटनों के बल चढ़ाई। केवल एक ही मुश्किल थी, वो था दुपट्टा।” बता दें, बाबुलनाथ मंदिर शिव जी को समर्पित है और यहां 108 सीढ़ियों को चढ़ना एक प्रकार की भक्ति मानी जाती है।

सोशल मीडिया पर मिला मिक्स्ड रिएक्शन

उर्फी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कई यूजर्स ने जहां उनके इस कार्य को भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक बताया, वहीं बहुत से लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट कहकर नकार दिया। एक यूजर ने लिखा, “इसे कहते हैं सच्ची आस्था, सलाम है।” तो वहीं एक ने टिप्पणी की, “पब्लिसिटी के लिए कुछ भी करोगी? धर्म को भी बेच दिया।” किसी ने उर्फी को “धर्म के नाम पर धब्बा” कहा, तो किसी ने पूछा, “आखिर ऐसी क्या मन्नत थी जो आपको यूं जाना पड़ा?”