KNEWS DESK – तेलंगाना पुलिस ने हाल ही में गैरकानूनी सट्टेबाजी और जुए वाले ऐप्स को प्रमोट करने के आरोप में कई बड़े साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारों और सोशल मीडिया पर्सनालिटी पर शिकंजा कसा है। इस लिस्ट में विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज और राणा दग्गुबाती जैसे नाम शामिल हैं। कुल 25 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस मामले पर अब विजय देवरकोंडा की टीम ने बयान जारी किया है।
देवरकोंडा की ओर से आया आधिकारिक बयान
एक्टर की पीआर टीम ने इस मामले को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि विजय देवरकोंडा ने एक ब्रांड के साथ आधिकारिक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत वे एक कौशल-आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म के ब्रांड एंबेसडर बने थे। उनका सहयोग केवल उन्हीं क्षेत्रों तक सीमित था, जहां ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेमिंग को कानूनी मान्यता प्राप्त है।
स्टेटमेंट में आगे कहा गया कि यह स्पष्ट करना जरूरी है कि भारत के सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कौशल-आधारित गेमिंग को जुए और सट्टेबाजी से अलग माना है। जिन गेम्स में कौशल का उपयोग किया जाता है, उन्हें वैध और कानूनी रूप से अनुमति दी गई है। इनमें रमी जैसे ऑनलाइन गेम भी शामिल हैं।
कानूनी जांच के बाद किया था समर्थन
विजय देवरकोंडा की टीम ने बताया कि उनकी लीगल टीम और एजेंसियां किसी भी ब्रांड डील को साइन करने से पहले पूरी तरह जांच-पड़ताल करती हैं। उसी प्रक्रिया के तहत, उन्होंने एक स्किल-बेस्ड गेमिंग प्लेटफॉर्म A23 के साथ करार किया था।
अब ब्रांड से नहीं जुड़े हैं विजय देवरकोंडा
स्टेटमेंट में आगे कहा गया कि साल 2023 में ही विजय देवरकोंडा का ब्रांड एंबेसडर कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है। वे अब इस ब्रांड से किसी भी रूप में जुड़े नहीं हैं। यह स्पष्टीकरण इसलिए दिया गया है ताकि जनता को सही जानकारी मिल सके और यह स्पष्ट हो कि एक्टर ने सिर्फ कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त गेमिंग प्लेटफॉर्म का समर्थन किया था।