KNEWS DESK – बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर अपने फैंस के लिए ईदी लेकर आ रहे हैं। उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है, खासकर क्योंकि यह ईद पर भाईजान की धमाकेदार वापसी होने वाली है। हाल ही में मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस ने फिल्म से जुड़ी कई खास बातें साझा कीं।
धमकियों के बावजूद सलमान ने किया शूटिंग जारी
फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकियां मिली थीं। पिछले साल अप्रैल में उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर अज्ञात लोगों ने फायरिंग भी की थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा को और मजबूत किया गया। हालांकि, इन धमकियों के बावजूद सलमान खान ने अपने शूटिंग शेड्यूल को प्रभावित नहीं होने दिया और पूरी डेडिकेशन के साथ फिल्म को पूरा किया।
डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस ने बताया कि सेट पर सलमान की सुरक्षा के लिए हाई-लेवल सिक्योरिटी रखी गई थी। हर दिन शूटिंग शुरू होने से पहले एक्स्ट्रा आर्टिस्ट्स और क्रू मेंबर्स की गहन जांच की जाती थी, जिससे शूटिंग में अक्सर देरी हो जाती थी। लेकिन पूरे कास्ट और क्रू ने इस चुनौती को स्वीकार किया और फिल्म को सफलतापूर्वक पूरा किया।
‘सिकंदर’ में क्या खास है?
फिल्म ‘सिकंदर’ एक एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें सलमान खान का दमदार किरदार देखने को मिलेगा। फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। यह पहली बार होगा जब सलमान और रश्मिका एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
फिल्म का ट्रेलर पहले ही धमाल मचा चुका है, जिसमें सलमान खान के जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और दमदार डायलॉग्स देखने को मिले। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि ‘टाइगर 3’ के बाद से सलमान किसी फिल्म में लीड रोल में नजर नहीं आए हैं।