स्टारकिड होकर भी ट्रोलिंग से दूर, हुनर के दम पर हर पीढ़ी का चहेता बने ऋतिक रोशन

KNEWS DESK – बॉलीवुड में ऋतिक रोशन का नाम आते ही स्टारडम, टैलेंट और क्लास का परफेक्ट कॉम्बिनेशन सामने आ जाता है। वह उन चुनिंदा अभिनेताओं में शामिल हैं जिन्हें हर पीढ़ी ने दिल से अपनाया है। देश ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी ऋतिक कई बार पहचान बना चुके हैं। करीब ढाई दशकों के करियर में उन्होंने कभी दर्शकों का भरोसा नहीं खोया और हमेशा अपने हुनर के दम पर आगे बढ़ते रहे।

स्टारकिड होकर भी अलग पहचान

ऋतिक रोशन स्टारकिड जरूर हैं, लेकिन उन्हें कभी उस तरह के नेगेटिव टारगेट का सामना नहीं करना पड़ा जैसा उनके समकालीन कई कलाकारों को झेलना पड़ा। वजह साफ थी—उनका टैलेंट और प्रोफेशनल ईमानदारी। अपने सुलझे हुए स्वभाव की तरह ही उन्होंने अपने करियर को भी संतुलित रखा। 25 सालों में ऐसा कभी नहीं लगा कि ऋतिक की डिमांड कम हो रही है या वह दर्शकों के जेहन से उतर रहे हैं।

हालांकि प्रोफेशनल लाइफ में उनका सफर लगभग बेदाग रहा, लेकिन पर्सनल लाइफ में उतार-चढ़ाव और दिल टूटने के किस्से भी चर्चा में रहे।

ऋतिक रोशन का जन्म एक ऐसी फैमिली में हुआ, जहां कला और सिनेमा रग-रग में बसा था। उनके पिता राकेश रोशन जाने-माने एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रहे हैं। मां पिंकी के पिता यानी नाना जय ओमप्रकाश मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर थे। चाचा राजेश रोशन ने हिंदी सिनेमा को कई यादगार धुनें दीं और दादा रोशन भी इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित म्यूजिशियन रहे।

बचपन से ही कैमरे का सामना

ऋतिक ने बहुत कम उम्र में फिल्मों में कदम रख दिया था। महज 6 साल की उम्र में वह जीतेंद्र की फिल्म आशा के एक गाने में नजर आए। इसके बाद आप के दीवाने और आस पास जैसी फिल्मों में भी दिखाई दिए। 12 साल की उम्र में रजनीकांत की फिल्म भगवान दादा से उन्हें पहला क्रेडिटेड रोल मिला।

इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए एक्टिंग से दूरी बनाकर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया और फिल्ममेकिंग की बारीकियां सीखीं। खुदगर्ज, किंग अंकल, करण अर्जुन और कोयला जैसी फिल्मों में उन्होंने पर्दे के पीछे काम किया।

साल 2000 में रिलीज हुई कहो ना प्यार है ने ऋतिक रोशन को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया। फ्रेश लुक, दमदार डांस, मासूम चेहरा और रोमांटिक अंदाज ने उन्हें यूथ आइकन बना दिया। इसके बाद हर कोई उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार करने लगा।

बॉलीवुड का पहला सुपरहीरो

कभी खुशी कभी गम में शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद ऋतिक ने साबित कर दिया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं। फिर आई कोई मिल गया, जिसने न सिर्फ बॉलीवुड को उसका पहला सुपरहीरो कृष दिया, बल्कि ऋतिक को एक वर्सेटाइल एक्टर के तौर पर स्थापित किया।

26 साल में हिट फिल्मों की लंबी लिस्ट

अपने करियर में ऋतिक ने कई सुपरहिट और यादगार फिल्में दीं। कुछ एक्सपेरिमेंट्स भले ही नाकाम रहे हों, लेकिन उन्होंने कभी रुकने का नाम नहीं लिया। उनकी चर्चित फिल्मों में वॉर, फाइटर, कृष, काबिल, जोधा अकबर, मोहनजोदड़ो, काइट्स, गुजारिश, मैं प्रेम की दीवानी हूं, यादें और सुपर 30 शामिल हैं। फिलहाल ऋतिक का झुकाव ज्यादा एक्शन फिल्मों की ओर है और वह रोमांटिक जॉनर से कुछ दूरी बनाए हुए हैं।

हालांकि ऋतिक को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अब तक उनके नाम कोई 500 करोड़ क्लब की फिल्म दर्ज नहीं हो पाई है। उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म वॉर (2019) रही, जिसने करीब 471 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ऐसे में फैंस को अब भी ऋतिक की पहली 500 करोड़ की फिल्म का इंतजार है।

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर नजर

ऋतिक हाल ही में वॉर 2 में नजर आए, लेकिन यह फिल्म पहले पार्ट जैसा कमाल नहीं दिखा सकी। आने वाले समय में वह अल्फा फिल्म में कैमियो करेंगे। इसके अलावा वह होमबले फिल्म्स के साथ एक माइथोलॉजिकल प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

सबसे ज्यादा चर्चा उनकी सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘कृष’ के पांचवें पार्ट को लेकर है। कृष 4 पर काम जारी है, लेकिन यह फिल्म 2026 नहीं बल्कि 2027 में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *