KNEWS DESK – दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड की सबसे कामयाब और पसंदीदा एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं रहा। कभी बैडमिंटन खिलाड़ी बनने का सपना देखने वाली दीपिका को बहुत जल्दी एहसास हो गया था कि उनका असली मुकाम ग्लैमर वर्ल्ड में है। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और वहीं से उनके फिल्मी करियर की नींव पड़ी।
दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में कन्नड़ सिनेमा से की थी। इसके बाद 2007 में हिंदी सिनेमा में डेब्यू करते ही वह रातों-रात स्टार बन गईं। देखते ही देखते दीपिका ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली और आज वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं।
आज मना रहीं 40वां जन्मदिन
दीपिका पादुकोण आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 5 जनवरी 1986 को डेनमार्क में हुआ था। वह भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण और उज्जला पादुकोण की बेटी हैं। इस खास मौके पर देश-विदेश से उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।
दिलचस्प बात यह है कि दीपिका ने अपने फैंस के साथ जन्मदिन का जश्न दिसंबर में ही मना लिया था। क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए विदेश रवाना होने से पहले उन्होंने मुंबई में अपने कुछ खास फैंस से मुलाकात की और उनके साथ केक काटा। इस दौरान फैंस ने दीपिका की डेब्यू फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का सुपरहिट गाना ‘आंखों में तेरी अजब सी अजब सी अदाएं’ गाकर उन्हें खास सरप्राइज दिया।
सिंपल लुक में दिखीं दीपिका
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दीपिका बेहद सिंपल और एलिगेंट लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्राउन स्वेटर और मैचिंग पैंट पहन रखी थी। फैंस से घिरी दीपिका बेहद खुश दिखाई दीं और उन्होंने एक बड़ा सा चॉकलेट केक काटकर सभी का धन्यवाद किया।
रणवीर संग अमेरिका में बिता रहीं वक्त
खबरों के मुताबिक, दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने पति और बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह के साथ अमेरिका में हैं। दोनों नए साल का जश्न मनाने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे थे, जहां उन्होंने मैडिसन स्क्वायर गार्डन में एक बास्केटबॉल मैच भी एंजॉय किया। इस मैच में न्यूयॉर्क निक्स और अटलांटा हॉक्स की टीमें आमने-सामने थीं। इस दौरान रणवीर और दीपिका ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नजर आए और फैंस का ध्यान खींच लिया।