कश्मीर की वादियों में पति शोएब संग एन्जॉय करती नजर आईं दीपिका कक्कड़, वीडियो शेयर कर दिखाई खास पलों की झलक

KNEWS DESK –  टीवी की दुनिया के सबसे चहेते कपल्स में से एक दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों कश्मीर की हसीन वादियों में छुट्टियां मना रहे हैं। ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका और उनके पति शोएब ने हाल ही में अपने बेटे रुहान के साथ यह ट्रिप शुरू की है, जो कि उनके नन्हे बेटे की पहली ट्रैवल एक्सपीरियंस भी है।

मुंबई से दिल्ली होते हुए यह प्यारा परिवार कश्मीर पहुंचा और वहां की खूबसूरत वादियों में समय बिता रहा है। सोशल मीडिया पर इस ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर कपल ने फैंस को अपने खास पलों की झलक दिखाई है।

सोनमर्ग में दीपिका का मी-टाइम

जहां शोएब लगातार वेकेशन की अपडेट्स और मस्तीभरे वीडियो शेयर कर रहे हैं, वहीं दीपिका इस बार थोड़ी प्राइवेट रहती नजर आ रही हैं। उन्होंने हाल ही में सोनमर्ग से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह नीले रंग के वूलन सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “सोनमर्ग की खूबसूरत वादियां”।

वीडियो में दीपिका शांत माहौल में अपना मी-टाइम इंजॉय करती दिख रही हैं। हालांकि फैंस उनके हेल्थ को लेकर चिंतित नजर आए और कमेंट सेक्शन में उनसे उनकी तबीयत के बारे में पूछते दिखे। बता दें कि दीपिका ने हाल ही में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ शो में हिस्सा लिया था, लेकिन कंधे की चोट की वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा।

शाहरुख स्टाइल में नजर आए शोएब

शोएब इब्राहिम इस ट्रिप में फुल ऑन वेकेशन मूड में हैं। उन्होंने अपने एक वीडियो में शाहरुख खान की फिल्म ‘जब तक है जान’ के गाने ‘छल्ला’ को रीक्रिएट करते हुए दिलकश पोज दिए, जो फैंस को बेहद पसंद आए।

शोएब अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए भी इस यात्रा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी शेयर कर रहे हैं। चाहे वो रुहान की पहली बर्फबारी हो या पहाड़ों में चाय की चुस्कियां — शोएब ने हर पल को कैमरे में कैद कर अपने दर्शकों को भी ट्रिप का हिस्सा बना दिया है।

दीपिका और शोएब की इस फैमिली ट्रिप पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। तस्वीरों और वीडियोज पर ‘अति सुंदर’, ‘माशाअल्लाह’ जैसे कमेंट्स की भरमार है।