KNEWS DESK – टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार वह अपनी शादी को लेकर दिए गए एक बयान की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। दीपिका, जो शोएब इब्राहिम के साथ शादी करने के बाद कई बार ट्रोल हो चुकी हैं, अब एक नए विवाद में घिर गई हैं।
दीपिका कक्कड़ ने क्या कहा
हाल ही में दीपिका कक्कड़ ने अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, हमारी शादी मौदहा में हुई थी। वहां शोएब के साइड के सारे लोग थे। हम लोग लड़कीवाले थे। मेरे पेरेंट्स ने शादी में एक भी काम नहीं किया, एक भी तैयारी नहीं की। मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती। बस, दीपिका का इतना कहना था कि सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
यूजर्स ने किए तीखे कमेंट्स
दीपिका के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर रिएक्शन दिए। कुछ लोगों ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि शादी में लड़कीवालों की तरफ से तैयारियां नहीं होने पर सवाल उठाना गलत है। एक यूजर ने लिखा, दीपिका, आप शोएब के प्लेस मौदहा गई थीं, वहां आपके पेरेंट्स अरेंजमेंट्स कैसे करते? शादी आमतौर पर लड़की के होमटाउन में होती है, जहां लड़की के पेरेंट्स तैयारियां करते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, हर इंटरव्यू में अपने पेरेंट्स की बेइज्जती मत किया करो। एक और यूजर ने कहा, दीपिका ने अपनी मां को सोफेस्टिकेटेड मेड बना दिया है! वहीं, कुछ लोगों ने दीपिका की प्रेग्नेंसी के दौरान उनके ससुरालवालों के व्यवहार को लेकर भी चर्चा की और कहा कि दीपिका से ज्यादा उनके ससुरालवाले उनका ख्याल रखते थे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका कक्कड़ रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में नजर आ रही थीं, लेकिन उन्होंने यह शो बीच में ही छोड़ दिया। हालांकि, इसके पीछे की वजह उन्होंने साफ नहीं बताई है।