KNEWS DESK- बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और मशहूर लेखक जावेद अख्तर के बीच रार थमने का नाम नहीं ले रही है| दरअसल, 2020 में कंगना ने जावेद अख्तर के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 आपराधिक धमकी और 509 महिला की गरिमा का अपमान के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था| अब इस मामले में कोर्ट ने जावेद अख्तर को तलब किया है उनको 5 अगस्त को अंधेरी कोर्ट के सामने पेश होना होगा|
सोमवार को कंगना और जावेद अख्तर के फिजिशियन डॉ. रमेश अग्रवाल मजिस्ट्रेट के सामने अदालत में गवाह के रूप में पेश हुए| उन्होंने 2016 में जावेद, कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल के बीच हुई मीटिंग के बारे में बात की और बताया कि जावेद ने उनसे कंगना और ऋतिक रोशन के बीच के मुद्दे पर बात की थी और कहा था कि दोनों के बीच समझौता होना चाहिए|
जावेद अख्तर ने 2016 में ऋतिक रोशन के साथ उनके मामले पर कुछ सलाह देने के लिए कंगना को उनके घर बुलाया था| 2020 में कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने इस मुद्दे पर बोलने पर उन्हें धमकी दी थी और बाद में उनके खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज करवाया था| जिसके बाद कंगना ने जावेद अख्तर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी|
फिजिशियन का बयान
जब जावेद अख्तर के वकील जय भारद्वाज ने दोनों के फिजिशियन डॉ. अग्रवाल से अपमानजनक शब्दों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्होंने इसे नहीं सुना|डॉ. अग्रवाल ने कहा, ‘ये कन्वर्सेशन लगभग 20-30 मिनट चली और जाने से पहले जावेद ने कंगना से कहा, आपको माफी मांगनी पड़ेगी| जब डॉ. अग्रवाल से पूछा गया कि जावेद ने क्या कहा? पड़ेगी या मांगिए? तब डॉ. अग्रवाल ने जवाब दिया कि आप माफी मांगिए कहा था| इसी के साथ डॉ. अग्रवाल ने ये भी बताया कि इस दौरान कोई गलत शब्द नहीं बोले गए थे|
जब कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने डॉ. अग्रवाल से पूछा कि क्या जावेद अख्तर ने उनसे ऋतिक रोशन और कंगना के बीच मध्यस्तता करने के लिए कहा था जिसके जवाब में डॉ. अग्रवाल ने बताया कि वो जावेद अख्तर के अनुरोध करने पर इस मिटिंग का हिस्सा बने थे| वहीं मिटिंग का एजेंडा बताते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि एजेंडा ये था कि दोनों एक-दूसरे से माफी मांगेंगे| मुझे नहीं पता था कि जावेद रोशन परिवार को फोन नहीं करेंगे और केवल कंगना से माफी मांगने के लिए कहेंगे|