Sunny Leone के मथुरा कार्यक्रम पर विवाद, न्यू ईयर पार्टी को लेकर संतों का विरोध, रोक की उठी मांग

KNEWS DESK – अभिनेत्री सनी लियोनी एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गई हैं। नए साल के जश्न से पहले ही उनके प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मथुरा में जोरदार विरोध शुरू हो गया है। हालात ऐसे बन गए हैं कि सनी लियोनी की मथुरा एंट्री पर रोक लगाने की मांग तक उठने लगी है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी मथुरा में नववर्ष के अवसर पर सनी लियोनी का एक इवेंट आयोजित किया जाना था। इस कार्यक्रम की जानकारी सामने आते ही साधु-संतों और धार्मिक संगठनों ने इसका कड़ा विरोध शुरू कर दिया। संतों का कहना है कि मथुरा ब्रजभूमि है, जहां भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की परंपरा रही है, ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकते हैं।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर केस के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने इस मामले को गंभीर बताते हुए मथुरा के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने कार्यक्रम को तत्काल रद्द करने और आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि नए साल के नाम पर अश्लीलता और फूहड़ता परोसने की तैयारी की जा रही है, जो ब्रजभूमि की गरिमा के खिलाफ है।

बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम मथुरा के होटल ललिता ग्राउंड और होटल दा ट्रक में आयोजित होना था। वहीं दूसरी ओर, सनी लियोनी सोशल मीडिया के जरिए इस इवेंट का प्रमोशन करती नजर आ रही हैं, जिससे विरोध और तेज हो गया है।

दिनेश फलाहारी महाराज का कहना है कि मथुरा में देश-विदेश से श्रद्धालु भजन-कीर्तन और पूजा-पाठ के लिए आते हैं। ऐसे पावन स्थल पर इस तरह के आयोजनों के जरिए कुछ लोग साजिश के तहत दिव्य और आध्यात्मिक पहचान को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि कार्यक्रम को निरस्त कर आयोजकों पर कार्रवाई की जाए।

फिलहाल, इस पूरे मामले पर प्रशासन की नजर बनी हुई है। अब देखना होगा कि बढ़ते विरोध के बीच प्रशासन क्या फैसला लेता है और सनी लियोनी का यह कार्यक्रम आयोजित हो पाता है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *