विक्रांत के ‘सो कॉल्ड आजादी’ वाले बयान पर मचा विवाद, यूजर्स ने कहा – ‘एक फिल्म के चक्कर में…’

KNEWS DESK – बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर चर्चा में हैं। धीरज सरना के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्रांत के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर के रिलीज के बाद से फैंस इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो 15 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस बीच विक्रांत का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

विक्रांत के ‘सो कॉल्ड आजादी’ वाले बयान पर विवाद

हाल ही में विक्रांत एक इंटरव्यू के दौरान भारत की आजादी के संदर्भ में एक बयान देते हुए कहते हैं कि हमें ‘सो कॉल्ड आजादी’ मिली है। उनका कहना है कि देश पर पहले मुगल, फिर डच, फ्रेंच और अंत में अंग्रेजों का शासन रहा, जिन्होंने हमें कई सालों तक दबाए रखा। इसके बाद जो आजादी मिली, वह सवालों के घेरे में है। विक्रांत के इस बयान को लेकर कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं और इसे फिल्म के प्रमोशन के लिए विवाद खड़ा करने का प्रयास मान रहे हैं।

https://x.com/epanchjanya/status/1855636412248252741

https://x.com/realsunilshukla/status/1855637811686174843

विक्रांत का हिंदुओं पर बयान भी चर्चा में

विक्रांत ने अपने बयान में हिंदुओं की पहचान पर भी बात की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हिंदुओं को अपने ही देश में अपनी पहचान बनाने का अवसर मिला है। इस बयान के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। कई यूजर्स का मानना है कि विक्रांत के इन बयानों से उनकी फिल्म को नुकसान हो सकता है। एक यूजर ने लिखा, “अगर फिल्म फ्लॉप हुई तो विक्रांत का यह बयान चर्चा में आ जाएगा।”

फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त विक्रांत

इन दिनों विक्रांत मैसी और उनकी फिल्म की टीम प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। ट्रेलर के लॉन्च के बाद से ही फिल्म की टीम विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर इंटरव्यू दे रही है, लेकिन इस बयान के वायरल होने के बाद विक्रांत को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना यह होगा कि फिल्म की रिलीज के बाद यह विवाद थमता है या विक्रांत को आगे भी इससे जुड़े सवालों का सामना करना पड़ेगा।

फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता

विक्रांत मैसी का यह बयान भले ही विवाद का कारण बन गया हो, लेकिन फैंस अभी भी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में विक्रांत का किरदार दर्शकों पर क्या प्रभाव छोड़ता है और क्या उनकी यह फिल्म विवादों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर सफल हो पाएगी।

About Post Author