कॉमेडियन स्वाति सचदेवा के जोक्स पर मचा बवाल, यूजर्स ने लगाई लताड़

KNEWS DESK –  इन दिनों स्टैंड-अप कॉमेडी एक के बाद एक विवादों में घिरती जा रही है। कभी किसी कॉमेडियन पर राजनीतिक बयानबाजी को लेकर केस दर्ज हो जाता है, तो कभी कोई कलाकार अपने चुटकुलों के कारण जनता के निशाने पर आ जाता है। अब इस विवाद की चपेट में आई हैं स्टैंड-अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा, जिनका हालिया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मां को लेकर किए गए जोक्स पर भड़के लोग

स्वाति सचदेवा ने अपने हालिया स्टैंड-अप शो में मां और वाइब्रेटर को लेकर एक जोक किया, जो अब बवाल का कारण बन गया है। यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल चुका है, और लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोग इसे महज एक मजाक मान रहे हैं, वहीं कई लोग इसे भारतीय संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ बता रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भारी विरोध

स्वाति के इस जोक पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। #BoycottSwatiSachdeva जैसे हैशटैग ट्विटर (अब X) पर ट्रेंड करने लगे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि कॉमेडी के नाम पर इस तरह के फूहड़ और अश्लील मजाक समाज में गलत संदेश दे रहे हैं।

https://x.com/Anshika_in/status/1905884073798603082

https://x.com/Sainidan1/status/1905693327997141096

एक यूजर ने लिखा, “कॉमेडी में मजाक और फूहड़ता के बीच एक लाइन होती है, लेकिन आजकल के स्टैंड-अप कॉमेडियंस इसे पार करने में ही गर्व महसूस करते हैं।” वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि कॉमेडी व्यक्तिगत पसंद की चीज़ है और अगर किसी को बुरा लगता है तो वह इसे देखना बंद कर सकता है।

पहले भी विवादों में आ चुकी हैं स्वाति

यह पहली बार नहीं है जब स्वाति सचदेवा के जोक्स विवादों में आए हैं। इससे पहले भी उनके डबल मीनिंग जोक्स और बोल्ड कंटेंट को लेकर चर्चा हो चुकी है। उनके यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं, और उनकी कॉमेडी का एक बड़ा फैनबेस भी है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.