मुंबई में कोल्डप्ले के वर्ल्ड टूर पर मचा धमाल, मृणाल ठाकुर का डांस वीडियो वायरल

KNEWS DESK –  ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले इन दिनों अपने ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स’ वर्ल्ड टूर के तहत भारत में मौजूद है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए उनके शानदार कॉन्सर्ट ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस लाइव परफॉर्मेंस की खास बात यह रही कि इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर अपने डांस और मस्ती भरे अंदाज से सबका ध्यान खींचती नजर आईं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कोल्डप्ले के गानों पर झूमती दिख रही हैं।

मृणाल ठाकुर का डांस वीडियो हुआ वायरल

मृणाल ठाकुर ने इस कॉन्सर्ट की झलकियां अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कीं, जिनमें वह अपने दोस्तों के साथ कोल्डप्ले के चार्टबस्टर्स पर थिरकती नजर आईं। मृणाल का यह अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है, और उनके वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

fallback

कोल्डप्ले ने 18 जनवरी को मुंबई में अपने वर्ल्ड टूर की शुरुआत की थी और इसके बाद 19 और 20 जनवरी को भी मुंबई में परफॉर्म किया। इसके बाद बैंड 25 और 26 जनवरी को अहमदाबाद में लाइव परफॉर्म करेगा।

ब्रूनो मार्स के पोस्ट पर मृणाल की मजेदार टिप्पणी

कॉन्सर्ट से पहले मृणाल ठाकुर ने अमेरिकी गायक ब्रूनो मार्स के एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी मजेदार टिप्पणी के कारण भी सुर्खियां बटोरीं। ब्रूनो ने अपने पोस्ट में एक व्यंग्यात्मक कहानी साझा की थी, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए मृणाल ने लिखा, “अगर दुनिया खत्म हो रही होती, तो मैं आपके बगल में रहना चाहती!” उनके इस कमेंट ने फैंस को खूब हंसाया।

fallback

वर्कफ्रंट 

पेशेवर मोर्चे पर, मृणाल ठाकुर जल्द ही अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगी। यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में होंगे। इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसे जियो स्टूडियो के सहयोग से देवगन फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

About Post Author